Saturday, June 27, 2020

युवा कांग्रेस की चेतावनी: नीरज भारती के खिलाफ केस बापिस न लिया तो होगा आंदोलन

राकेश शर्मा (जसूर) 27 जून 2020

शनिवार को युवा ज़िला कांग्रेस ने कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस नीरज भारती को देशद्रोह के तहत गिरफ्तारी को तत्काल प्रभाव से वापिस लेने हेतु तहसीलदार नरपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को को एक ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस आपको अवगत करवाना चाहती है कि जिला कांगड़ा से कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस नीरज भारती को देशद्रोह के केस में गिरफ्तार करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है तथा प्रदेश सरकार की सरासर तानाशाही है।
युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस नीरज भारती केंद्र की बीजेपी सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आवाज़ बुलंद करते रहते हैं और प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ जबरन 124A के तहत देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार करना अत्यंत निंदनीय है जिसे युवा कांग्रेस बिल्कुल भी सहन नही करेगी। 
हिमाचल युवा कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया जाये तथा नीरज भारती की गिरफ्तारी रद्द कर उनके खिलाफ झूठे देशद्रोह के मुक़दमे को तुरंत वापिस लिया जाये। 
युवा कांग्रेस बताना चाहती है कि भाजपा के नेतागण द्वारा कांग्रेस पार्टी के स्वतंत्रता सेनानी नेताओं व कांग्रेस के संवैधानिक पद पर रहे बड़े नेताओं के खिलाफ बहुत गलत शब्दो एवं भाषा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन प्रदेश सरकार बीजेपी से जुड़े ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कारवाई नही करती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी सहित कई सम्मानीय नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जाती है लेकिन पुलिस उनके खिलाफ आज तक कोई भी कारवाई नही कर पाई है । 
युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करना कोई देशद्रोह नही होता है इसलिए नीरज भारती के खिलाफ 124A के तहत देशद्रोह का मुकद्दमा तुरन्त वापिस लिया जाए। अन्यथा युवा कांग्रेस प्रदेश भर में बीजेपी सरकार की तानाशाही की खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी तथा प्रदेश भर में जगह जगह उग्र आंदोलन करेगी। जिसके लिए प्रदेश सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। 
इस मौके पर अनुराग धीमान, अभिनव सूद, सुमित मेहरा, रजत महाजन, जगदीश जग्गू, कपिल सिंह, विशाल घई सहित अनेक कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment