Saturday, June 20, 2020

नूरपुर प्रशासन ने 50 प्रवासियों को भेजा घर

राकेश शर्मा (जसूर) 20 जून 2020 

लॉकडाउन के कारण जसूर में पिछले तीन महीनों से फंसे यूपी के प्रवासी परिवारों के चेहरों पर खुशी की झलक आज साफ देखने को मिल रही थी, जब प्रशासन के प्रयासों से उन्हें अपने-अपने घर जाने व अपने परिवारों से मिलने की राह मिली। आज शनिवार को एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने 50 लोगों को एचआरटीसी की दो बसों के द्वारा ज़िला ऊना के अम्ब रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि ये सभी लोग हर वर्ष की तरह इस साल भी होली मेला के दौरान विभिन्न स्थानों पर मेले में सामान बेचने के लिए आए थे, परंतु लॉकडाउन की बजह से अपने घर नहीं जा सके थे।
एसडीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अम्ब स्टेशन तक इन लोगों को श्रमिक ट्रेन के द्वारा घर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन बसों के साथ प्रशासन की तरफ से संजीव कुमार तथा देस राज पटवारी के अतिरिक्त दो पुलिस जवानों को भी अम्ब तक भेजा गया है, ताकि इन लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
डॉ ठाकुर ने बताया कि घर भेजने से पहले इन सभी लोगों को नूरपुर प्रशासन की तरफ से ब्रेकफॉस्ट की विशेष व्यवस्था की गई थी, जबकि दोपहर के भोजन के लिए फूड पैकेट, जूस तथा पानी भी उन्हें दिया गया है । उन्होंने बताया कि सभी लोगों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है , जिसके लिए किसी भी यात्री को किसी प्रकार का कोई यात्रा भाड़ा अपनी जेब से नहीं देना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण फंसे इन सभी लोगों के लिए समय-समय पर राशन मुहैया करवाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने घर भेजे गए सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करने की अपील भी की।
अम्ब रवाना होने से पहले सभी परिवार काफी खुश दिखे तथा घर भेजने की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान समय-समय पर राशन मुहैया करवाने के लिए भी प्रशासन का विशेष  धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment