शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविजिट): 10 जून 2020
आधुनिक स्कूल जसूर का दसवीं कक्षा का परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। कक्षा के सभी 44 छात्रो ने प्रथम श्रेणी में पास होकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि अपने स्कूल और अपने सभी अध्यापकों का नाम भी रोशन किया है।
स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के छात्र राजवन्श 650, पीयूष 636 व अमन चिब 634 अंक प्राप्त कर स्कूल के टाप स्कोरर रहे।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुल 44 छात्र दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अपीयर हुए थे जिसमे 20 छात्रो ने 75 से 90% तक अंक प्राप्त किए व 6 छात्रो ने 90% प्रतिशत से अधिक अन्क प्राप्त किए, 17 छात्रों ने 65% से 75% तक अ़ँक प्राप्त किए हैं ।
प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों व अध्यापकों को स्कूल के अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। स्कूल प्रधानाध्यापक ने स्कूल के सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भगवान से की।
स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए प्रधानाध्यापक ने स्कूल के सभी अध्यापको मधु, अन्जु, मोनिका, वन्दना, लीना, रीना, रजनी, सुमन, पूनम, डिम्पल, लक्ष्मी, मन्जु, पूनम, सरला, अनिता, सुचेता, सिमरन, अदिति, रुपेन्द्र, रवि व राजेश आदि को भी बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment