राकेश शर्मा (जसूर) 17 जून 2020
कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण पहले से ही संकट से झूझ रही आम जनता को पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती जा रही रही कीमत मंहगाई की चक्की में पिसने पर मजबूर कर रही है। कोरोना महामारी के कारण जहां केंद्र सरकार आम जनता को राहत के नाम पर एक ओर आर्थिक पैकेज का लॉलीपॉप दिखा रही है वहीँ दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के बजाए बेतहाशा बढ़ा कर आम जनता को लूट रही है। यह कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का।
अजय महाजन का कहना है कि मौजूदा समय में जहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है ऐसे में जहाँ इनकी कीमत कम करके आम जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए थी वहीँ पिछले लगभग 16 दिनों से लगातार कीमत बढ़ा कर आम जनता जो कि पहले से ही कोरोना के कारण संकट में है के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
महाजन ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेबजह बढ़ोतरी का सीधा असर आम जनता पर महंगाई के रूप में पड़ेगा। एक ओर कोविड 19 के चलते लोगों को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं करोड़ों लोग रोजगार से हाथ धो बैठे हैं ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से महंगाई बढ़ेगी और आम जनता इससे बुरी तरह प्रभाबित होगी।
महाजन ने कहा कि संकटकाल से जनता को शीघ्र उभारने की बजाय केंद्र और प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये फूंककर वर्चुअल रैलियां करने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के संकट में जिम्मेदार विपक्ष के नाते सरकार का हर सम्भव सहयोग कर रही थी लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार के गलत फैसलों पर कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी और सरकार की तानाशाही नीतियों का जमकर विरोध किया करेगी।
No comments:
Post a Comment