Saturday, June 13, 2020

नूरपुर की दिनेश कुमारी का चंबा रुमाल शिखर सम्मान के लिए चयनित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 जून 2020 

नूरपुर शहर की सेवानिवृत अध्यापिका दिनेश कुमारी का चंबा रुमाल शिखर सम्मान के लिए चयनित हुआ है जिसके चलते क्षेत्र के हस्त कला प्रेमियों में खासा उत्साह है।
सम्मान के तौर पर दिनेश कुमारी को यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के हाथों मिलेगा जिसमें 1 लाख की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा । दिनेश कुमारी 2017 में शिक्षा विभाग से बतौर कला अध्यापिका सेवानिवृत हुई थी ।
  चंबा रुमाल को बनाने की कला उन्हें काफी समय से महारत हासिल है और उनकी अदभुत कला के चलते उन्हें 1995 में स्टेट अवार्ड , 2017 में प्रथम पुरस्कार , 2018 में डाक्टर भीमराव अंबेडकर संस्था दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया तो 2020 के लिए कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार चयनित किया गया है जिसमे उन्हें 75000 की राशि के साथ प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किया जाएगा । 
हस्तकला में निपुण और चंबा की अमूल्य धरोहर चंबा रुमाल की कढ़ाई के लिए मिलने वाले शिखर सम्मान से दिनेश कुमारी खासी उत्साहित हैं । बकौल दिनेश उनका प्रयास है कि प्रदेश के जिला चंबा की इस अमूल्य धरोहर को और भी संवारने के लिए वह प्रयत्नशील हैं । दिनेश ने बताया कि 1 वाई 1 मीटर चंबा रुमाल की बाजार में कीमत पचास हजार के आसपास रहती है और चंबा रुमाल के कलाकारों को आत्मनिभर बनाने के लिए यह एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है जिसमे कला के साथ साथ आजीविका पैदा करने के भी अवसर हैं ।
  दिनेश कुमारी ने युवा वर्ग से आह्वाहन किया कि कला के क्षेत्र में माहिर लोग अपनी धरोहरों को संजोए रखने में आगे आएं ।

No comments:

Post a Comment