Sunday, June 7, 2020

अपनी मांगों को लेकर निजी स्कूलो के प्रतिनिधियो ने मुख्यमन्त्री को सौपा ज्ञापन

राकेश शर्मा (जसूर) 07 जून 2020 
हिमाचल प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक शिष्टमण्डल ने प्राइवेट स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओ के समाधान के लिए मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर से मिल कर अपनी समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निजी स्कूलो में चल रही मुख्य समस्याओ जैसे भवन व जमीन के लिए लिए ग​ए कर्जे की किस्ते , बसो के कर्जे की किस्ते , बिजली व पानी के बिल व मुख्य रुप से कोरोना के इस भयानक दौर में स्कूल स्टाफ की तनख्वाह की सबसे बडी समस्या से रुबरु करवाया ।
स्कूल प्रतिनिधियो ने बताया कि कोरोना नामक वैश्विक बीमारी की वजह से हर स्कूल अपने -2 तरीके से हर एक अभिभावक की सहायता कर रहा है परन्तु सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलो के लिए भी कोई अनुदान राशि जारी करे व आए दिन समाचार पत्रो के माध्यम से सभी स्कूलो को एक ही रास्ते से निकाला व तोला जा रहा है ,उस पर भी थोडा ध्यान दिया जाए । अगर किसी भी स्कूल की शिकायत विभाग को मिलती है तो उस स्कूल विशेष को ही निशाना बनाया जाए न कि सभी स्कूलो को उनके साथ जोडा जाए । 
प्रतिनिधियो ने बताया कि हि. प्र​. में ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत से छोटे -2 निजी स्कूल है जिनकी फीस क्षेत्र में मौजूद लोगो की हैसियत और बजट को देखकर तय की ग​ई है । जो अभिभावक वर्ग इस फीस को इस नाजुक समय में देय नही कर पा रहा है उन अभिभावको को हर एक स्कूल अपने -२ तरीके से सहायता कर रहा है । इन स्कूलो में कम से कम ढेड से दो लाख कर्मचारी कार्यरत है वो अपनी -२ रोजी रोटी का निर्वाह कर रहे है । अगर सरकार का आए दिनों में प्राइवेट स्कूलो के प्रति रवैया अगर ठीक नही रहा तो वो दिन दूर नही जब प्राइवेट स्कूलो के सचालक अपने -2 स्कूलो को ताला लगाकर चाबी सरकार के हाथो में दे देगे । क्योन्कि इस समय कोई भी स्कूल ऐसा नही है जिस स्कूल के सचालक के ऊपर दस लाख से लेकर करोडो रुप​ए तक का बैन्क लोन है । 
सभी बातो को मुख्यमन्त्री द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया व स्कूल प्रतिनिधियो को विश्वास दिलाया गया कि शीघ्र अति शीघ्र हि. प्र​. में कार्यरत समस्त प्राइवेट स्कूलो की यथासम्भव सहायता की जाएगी । मुख्यमन्त्री ने अपने माध्यम से शिक्षा मन्त्री श्री सुरेश भारद्वाज को भी प्राइवेट स्कूलो की समस्या से सम्बन्धित ज्ञापन को प्रेषित किया । स्कूल प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमन्त्री महोदय जी का कोरोना महामारी के अपने व्यस्त कार्यक्रम के वावजूद अपना अति महत्वपूर्ण समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर से सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर, सदवा पब्लिक स्कूल से राजीव सिह, भीम राव अम्वेदकर स्कूल से मलकीयत सिह, मानव भारती से सुरेश्वर परमार आधी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment