Tuesday, June 23, 2020

शमशान घाट में तोड़-फोड़

राकेश शर्मा (जसूर) 23 जून 2020
जिंदगी का सफर पूरा करने के बाद मनुष्य का मृत्योपरांत अंतिम पड़ाव शमशान ही होता है। हिन्दू धर्म में शमशान वह स्थान हैं, जहां मोक्ष प्राप्ति हेतु नश्वर शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है। सब को पता है की इंसान का अंतिम पड़ाव श्मशान ही होता है, और सब को अंत में एक दिन वहां जाना ही है। लेकिन इस सब के बाबजूद अंतिम संस्कार जैसे पवित्र कर्म के लिए बने शमशान घाट भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ जैसी ओछी हरकतों का शिकार होने लगे हैं। 
ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना नूरपुर की चौकी गंगथ के तहत चरूड़ी पंचायत के घटोट गांव मे सोमवार को बीती रात देखने को मिला। चरूड़ी पंचायत के प्रधान पवन कुमार ने घटोट गांव में सोमवार को श्मशानघाट के लिए लैंटल का निर्माण करवाया था। लेकिन मंगलवार सुबह जब वहां जाकर देखा तो किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने उस लैंटल को बुरी तरह से तोड़ फोड़ करके उसमें से सरिया भी निकाल लिया था। 
इस संबंध में प्रधान पवन कुमार ने गंगथ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके का जायजा लिया है तथा इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment