Friday, June 26, 2020

कांग्रेस ने मुस्लिमों की दाढ़ी-टोपी पर सिर्फ राजनीती ही की: आकिब जावेद

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 जून 2020 

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा संगठनात्मक जिला नूरपुर के नवनियुक्त महासचिव आकिब जावेद ने कहा कि अगर आज देश में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित है तो यह सिर्फ भाजपा एवं संघ की वज़ह से है।
  आकिब जावेद ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षो के कार्यकाल में देश के अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम की दाड़ी और टोपी पर राजनीति कर उनका वोट‌ बैंक  के लिए ही इस्तमेमाल किया लेकिन मुस्लिमों की तरक्की के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। कांग्रेस ने मुस्लिमपन को शिक्षा-रोजगार से भी वंचित रखा। लेकिन भाजपा की मोदी सरकार ‌के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, के मूल मंत्र और प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम सरकार के अल्पसंख्यक हितैषी कार्यों से प्रदेश में दबे कुचले अल्पसंख्यक तबकों को तरक्की एवं इन्साफ की आस बंधी है।
  आकिब जावेद ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घुमंतू गुज्जर समुदाय को कोरोना काल में भारी राहत देकर उनके पशुधन को इधर से उधर से ले जाने की अनुमति दी। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई योजनाएं सरकार ने चलाई हुई है। 
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा के मार्गदर्शन में सभी पार्टी नेताओं के आशीर्वाद से जिला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को मजबूत करने का कार्य युद्धस्तर पर होगा।
  उन्होंने कहा कि मोर्चा के साथ पढ़े लिखे युवा जोड़े जाएंगे। आकिब जावेद ने आह्वान किया कि मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी समुदाय के लोग भाजपा के साथ जुड़ें, सबको न्याय व सम्मान मिलेगा।

No comments:

Post a Comment