Friday, June 12, 2020

नूरपुर: अवैध कब्जा हटवाने हेतु मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेजा शिकायत पत्र

नूरपुर नगर पार्षदों ने अवैध कब्जे को हटवाने हेतु मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेजा शिकायत पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री की शिलान्यास पट्टिका भी गायब
राकेश शर्मा (जसूर) 12 जून 2020
नूरपुर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा महाजन की अध्यक्षता में परिषद के 6 पार्षदों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें शहर के वार्ड नम्बर 6 में अवैध कब्जे को हटवाने तथा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका को गायब करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है। नूरपुर नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा महाजन सहित उपाध्यक्ष यश पाल सोगा, पूर्व अध्यक्ष राकेश महाजन, पार्षद सुदेश कुमारी, भारत भूषण, विजय कुमारी, निशा गुप्ता ने हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। 
ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद के प्रधान व 6 पार्षदों ने कहा कि वार्ड नम्बर 6 में एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया है। उन्होंने कहा की दिसम्बर माह में अवैध कब्जे की जानकारी मिलते ही कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन उसने नोटिस की परवाह किए बिना खोखे का निर्माण कर लिया। उसके बाद उक्त मामला फरबरी माह में जब कार्यकारी अधिकारी एवं एस. डी. एम. के समक्ष लाया गया तो उन्होंने सम्बंधित विभाग को उक्त मामला पर कार्यवाही के लिए भेजा लेकिन उक्त अतिक्रमणकारी ने अवैध निर्माण को हटाने की बजाय पक्का निर्माण कर लिया। 
इसके उपरांत कुछ दिनों पहले नगर परिषद को यह ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा लगाई गई पार्किंग व शॉपिंग कम्प्लेक्स पट्टिका को गायब कर दिया है। नगर परिषद के पार्षदों ने मुख्यमंत्री से उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व उसका अवैध निर्माण गिराने की मांग की है।इस संदर्भ में जब एस. डी. एम. डॉ सुरेंद्र ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जांच की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment