Monday, July 20, 2020

कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित कर प्रतिमाह दिया जाए 18000 न्यूतम वेतन: सुमन देवी

राकेश शर्मा (जसूर) 20 जुलाई 2020
प्रदेश सरकार आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने के साथ साथ प्रतिमाह 18000 का न्यूतम वेतन दिया जाए । आशा कार्यकर्ता प्रदेश संघ की अध्यक्ष सुमन देवी ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में यह मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में 7974 आशा कार्यकर्ता सेवाएं दे रही हैं । उन्होंने पांच साल का भी कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब छठा साल भी बीतने वाला है लेकिन इतने लंबे समय बाद भी आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित नही किया गया है । 
सुमन देवी ने कोविड 19 के संकटकाल में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान हथेली पर रखकर न केवल कार्य किया है बल्कि सरकार द्वारा जोभी दायित्व दिया गया उसको बखूवी निभाने का पूरा प्रयास किया है । 
सुमन ने कहा कि कोविड 19 के दौर में आशा कार्यकर्ताओं की सेवा अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की मृत्यु अथवा अपाहिज होने की दशा में दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत उनके आश्रित को एक मुश्त राशि 50 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करते हुए तथा उसके परिवार से पात्र सदस्य को नियुक्त किया जाए। अनुभव आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। 
आशा कार्यकर्ताओं को एएनएम के पद पर पदोन्नत तथा बर्ष में दो बार गणबेश अथवा वर्दी भत्ते का भुगतान व गम्भीर बीमारी में अवकाश की सुविधा को सुनिश्चितकिया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत ईपीएफ एवम ईएसआई योजना को शीघ्र लागू किया जाए और सेवा निवृति पर पांच लाख की राशि का प्रावधान किया जाए।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 24 जुलाई को इन तमाम मांगों को लेकर संघ की पदाधिकारी ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित उपमंडलाधिकारी के माध्यम से मांगपत्र भेजकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई जाएगी ।

No comments:

Post a Comment