Sunday, July 12, 2020

कार हादसे में जसूर के एक व्यक्ति की मौत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)  12 जुलाई 2020 

ज्वाली थाना के अंतर्गत ज्वाली रानीताल सड़क पर एक कार अनयंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेन्दर कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव ठंगर पंचायत कमनाला तहसील नूरपुर की हादसे में मौत हो गयी जबकि मनजीत सिंह ज्वालामुखी निवासी हादसे में घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह हरसर के हवाल गांव में हुआ। कार ज्वाली से ज्वालामुखी की ओर जा रही थी। 
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 
41 वर्षीय मृतक नरेंदर कुमार नूरपुर के सरकारी आर्य कॉलेज में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता थे। नरेंद्र अभी आविवाहित थे। उनके पिता पहले ही स्वर्ग सिधार चुके हैं और इस हादसे में परिवार का आखिरी सहारा छिन गया। 
नरेंदर की अचानक मौत का समाचार सुनते ही समूचे नूरपुर क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गयी।

No comments:

Post a Comment