राकेश शर्मा (जसूर) 20 जुलाई 2020
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नूरपुर के पदाधिकारियों ने सोमवार को पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर मठोली (जसूर) के प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में कराल व आंवले के 101 पौधे रोपे।
इस अवसर पर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव पप्पी, पंचायत समिति चेयरमैन संदेश डढवाल, ब्लाक मीडिया प्रभारी राजन शर्मा, युंका अध्यक्ष सतबीर शिन्दू, गनदीप पम्मू, अब्बू, बन्नू, विनोद, अंकुश, रवि, अनमोल, अनुराग धीमान, रविकांत, शिब्बू, अमन ठाकुर, विक्रम तथा आदित्य आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment