राकेश शर्मा (जसूर) 11 जुलाई 2020
पुलिस थाना डमटाल प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुख्य भदरोया चौक के पास दिनांक 10 व 11.7. 2020 की मध्य रात्रि को पेट्रोलिंग के दौरान वहां पर संदिग्द रूप से खड़ी पंजाब नंबर की एक स्कार्पियो गाड़ी के बाहर खड़े दो व्यक्तियों से रात के समय वहां पर रुकने का कारण पूछा तो गाड़ी के बाहर खड़े व्यक्ति हड़बड़ा गए और एकदम से गाड़ी में वैठने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों को संदेह के आधार पर काबू कर लिया जबकि स्कार्पियो गाड़ी में वैठे दो अन्य व्यक्ति गाड़ी को भगा कर ले जाने में कामयाब रहे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काबू किये गये व्यक्तियों से 36.62 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल हुयी है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी अब्दाल, तहसील मजीठा, जिला अमृतसर पंजाब, ब डिंपल महाजन पुत्र रवि कुमार गांव बेगोवाल तारागढ़, तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा काबू किये गए दो व्यक्तियों व मौका से गाड़ी भागकर ले जाने वाले दो अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत डमटाल थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि यह दोनों व इनके साथी अमृतसर से हेरोइन लाकर पंजाब व हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में हेरोइन/चिट्टे की सप्लाई करते थे।
थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया का कहना है कि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होने कहा कि नशा तस्करों वारे कोई भी सटीक सूचना होने पर थाना डमटाल के टेलीफोन नंबर 01893-244820, या हिमाचल प्रदेश पुलिस की drug free app पर भी दे सकते है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने सभी से निवेदन की है कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में पुलिस का सहयोग दें व अपनी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचायें।
No comments:
Post a Comment