राकेश शर्मा (जसूर) 29 जुलाई 2020
अभी 30 जुलाई 11:15 के बीच काफी समय बाकी है लेकिन नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया को मंत्री पद मिलने की ख़बरों के चलते सोशल मीडिआ पर काफी हलचल दिख रही है। पठानिया समर्थक एक दूसरे को बधाईयां देते नहीं थक रहे।
सोशल मीडिआ पर हिमाचल प्रदेश के माननीय राजयपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी का पठानिया के नाम जारी पत्रजिसमे पठानिया को 30 जुलाई को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है खूब शेयर किया जा रहा है। साथ में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया अपनी पत्नी और बेटे के साथ भी उक्त पत्र को दिखते हुए एक फोटो में दिख रहे है।
सालों बाद नूरपुर को मिल रहे मंत्री पद के लिए 30 जुलाई 11:15 का बेसब्री से इंतज़ार सभी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment