राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 04 दिसंबर 2020
नूरपुर जनहित मित्र मंडल की एक बैठक में मंडल के प्रमुख और सभी सदस्यों ने भाग लिया और इस बैठक में आने वाले नूरपुर कमेटी के चुनावों पर चर्चा हुई।बैठक में सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया की गुलशन चौधरी को मंडल का प्रवक्ता नियुक्त किया जाता है और आने वाले चुनावों में नूरपुर जनहित मित्र मंडल पूरे जोर-शोर से लोगों के हित के लिए चुनाव लड़ेगी। जिसमें सभी सदस्य अहम भूमिका निभाएंगे और नूरपुर की तरक्की के लिए हर एक उचित कदम उठाएंगे।
No comments:
Post a Comment