राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 22 दिसम्बर 2020 के साथ एक धरा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस चौकी गंगथ के तहत पुलिस ने मंगलबार को उप मंडल नूरपुर के अंतर्गत पंचायत भलेटा के सुतराहड़ में एएसआई पवन गुप्ता की अगुआई में नाका लगाया हुआ था। पुलिस टीम में मदन व् अनुपम भी शामिल थे। नाके के दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे HP38F-2890 मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उसके मोटरसाइकिल के कागज आदि दिखाने को कहा।
कागज़ दिखाने में आनाकानी करने पर जब पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से पुलिस ने 146 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार चमन लाल पुत्र खुशीराम गांव सुतराहड़ डाकघर पंजाहडा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment