Tuesday, December 29, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का कोरोना संक्रमण के कारण देहांत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 29 दिसंबर 2020 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलिजा की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने दी है। संतोष शैलिजा का इलाज कांगड़ा जिले के टांडा में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में शांता कुमार की पत्नी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार को इस अपूरणीय क्षति के लिए संतावना दी है। 
संतोष शैलिजा कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं शांता कुमार को शनिवार को टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह एक दिन पहले वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य, निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम और उनके परिवार की सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्हें रविवार को फोन किया था।

No comments:

Post a Comment