Monday, December 21, 2020

वन मंत्री राकेश पठानिया को मिली खास ज़िम्मेदारी

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 दिसंबर 2020 

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रियों को खास जिम्मेदारी दी है। यह जिम्मा चार संसदीय क्षेत्रों में चार मंत्रियों को दिया गया है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में राकेश पठानिया, मंडी में महेंद्र सिंह ठाकुर, शिमला में डॉ. राजीव सैजल और हमीरपुर में बिक्रम ठाकुर कमान संभालेंगे। 
इन्हें पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के अलावा नगर पंचायतों और नगर परिषदों में भाजपा के प्रचार पर खास नजर रखने को कहा गया है। नए नगर निगमों सोलन, पालमपुर और मंडी के अलावा धर्मशाला नगर निगम के चुनाव पर भी इनकी नजर रहेगी। जिला परिषदों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी तय करने में इनकी खास भूमिका होगी।
जिताऊ प्रत्याशियों को हरी झंडी देने के अलावा अगर कहीं एक से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें बैठाने का भी काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों भाजपा की एक बैठक में इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। जल्द अन्य मंत्रियों और नेताओं की भूमिका भी तय की जाएगी।

1 comment: