Monday, December 14, 2020

हिमाचल में पहली बार हुए Online Dancing Competation के परिणाम घोषित

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 14 दिसंबर 2020 


हिमाचल में पहली बार स्ट्रीम वैली प्रोडक्शन टीम द्वारा एक ऑनलाइन डांसिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 80 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद प्रतियोगिता के सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल राउंड हुए। जिसमें 30 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ। 
फाइनल के लिए सभी प्रतिभागियों को तीन स्तरों में बांटा गया। मिनी, जूनियर और सीनियर। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में मिनी स्तर में खुशबू ने पहला , ध्रुव ने दूसरा और अनन्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर में दिव्यांशु ने पहला, अन्वेशा और इशिता ने दूसरा और अंचल ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। सीनियर स्तर में महक पहले, उर्मि दूसरे और हनी तीसरे स्थान पर रहे। जनता के वोट्स के आधार पर प्रांशु को पॉपुलर का टाइटल दिया गया। 



उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को सचिन गोयल और तरुण गर्ग की ओर से स्कॉलरशिप और पदक प्रदान किए गए। डॉ कविता शर्मा अतिथि के तोर पर उपस्थित रहीं। उन्होंहने प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 
स्ट्रीम वैली के फाउंडर रेक्स ने कहा की डॉ कविता हमेशा ही टैलेंट को भड़ावा देती हैं। रेक्स ने डॉ कविता को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद कहा। 
रेक्स ने बताया की स्ट्रीम वैली टीम की 2 महीने की मेहनत की बदौलत  ही  वे इस प्रतियोगिता का इतनी अच्छी तरह से आयोजन कर सके। रेक्स और उनके सहभागी विनय ने अजय, दुष्यंत, शाश्वत, पंकज, चन्दन, विमल और प्रांशु का इस कार्यक्रम में उनका साथ देने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है। 
रेक्स और विनय ने साथ ही हिमविज़न(हिमाचलविज़िट ) मीडिया का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमविज़न मीडिया ने हमारा हमेशा ही साथ दिया है जिसके लिए वे सदा ही हिमविज़न के आभारी रहेंगे। 
तरुण गर्ग और और सचिन गोयल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को स्कोलरशिप और आशीर्वाद देते हुए उनके हुनर की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment