राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 दिसम्बर 2020
रविवार 6 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा समरसता दिवस जसूर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्बलित कर की गई। कार्यक्रम में डॉ दिनेश शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नीट उतीर्ण करने वाली प्रतिभाओं को समानित किया गया।
वहीं डॉ भीम राव अम्वेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और उन्हें श्रन्धांजलि भेट की गयी।
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉ दिनेश शर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपूर की सराहना की। डॉ शर्मा ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों के बारे में आये हुए सभी युवाओं और उनके साथ आये परिजनों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता देश के उत्थान के लिएबहुत ही जरूरी है। डॉ दिनेश ने कहा कि समाजिक एकता होगी तो समाजिक समरसता आएगी जिससे देश भी तरक्की करेगा।
इस मौके पर अखिल विधार्थी परिषद के सदस्य अमन राणा ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों का देश-प्रदेश में आयोजन किया जा रहा है। इसमे उन बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने अपनी मेहनत से भारतवर्ष में हो रही विभिन्न परिक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि अखिल विधार्थी परिषद आजकल युवाओं मे बढ रहे नशे की लत को लेकर भी चिंतित हैं और प्रशासन के साथ मिलकर समय समय पर जागरूकता अभियान चला रही है ताकि इससे युवाओं के नशे की तरफ बढ़ते कदमों को रोका जा सके।
इस मौके पर डॉ दिनेश शर्मा द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमे स्वाति चौहान (नीट), दृष्टि शर्मा (नीट), कंचन शर्मा (नीट), कुमारी रचिता (नीट) व तनीषा (10+2 में प्रदेश भर में आठबां स्थान) को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरुण नगर अध्यक्ष, अभिषेक नगर मंत्री, अंकुश नेगी इकाई अध्यक्ष, अनित शर्मा सह सचिव, यामिनी सह सचिव, अभिषेक सह सचिव, पर्यान्क शर्मा, आशीष शर्मा व अन्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment