राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 27 दिसंबर 2020
नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव छन्नी बेली से डमटाल पुलिस ने दबिश के दौरान एक महिला व उसके सहयोगी को 86 ग्राम चिट्टा 76 हजार रुपये नकद, एक किलो चांदी, 23 ग्राम सोने के गहने सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूबी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी बेली तहसील इंदौरा, अमन पुत्र पवन वर्मा निवासी भदरोया तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज है।
इस मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने करते हुए बताया कि आरोपियों पर 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप में कहा कि आरोपियों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। अगर कोई भी अवैध संपत्तियों को तुरंत प्रभाव से जब्त किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment