Saturday, December 26, 2020

हिंदु सामाज सोया हुआ है, बंटा हुआ है...वरुण कौशिक

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसम्बर 2020
विश्व हिन्दू परिषद जिला नूरपुर के प्रखंड इंदौरा द्वारा श्री मद्भागवत गीता जयंती, तुलसी पूजन व मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य पर एक कर्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे संच प्रचारक एकल विद्यालय कार्यकर्ताओं की विशेष भागीदारी रही तो वहीँ सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन कमेटी हगवाल का भी विशेष सहयोग रहा। 
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा तुलसी माता का पूजन भी किया गया। वहीँ गीता जयंती के दिन दो पंचायतों की ग्राम समिति का गठन भी किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार जिला समिति अध्य्क्ष वरुण कौशिक ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारा हिंदु सामाज सोया हुआ है, बंटा हुआ है। 
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को उस की संस्कृति से पुनः जोड़ना यही हमारा संकल्प है, जातियों के मतभेद से ऊपर उठ कर समस्त समाज को एकता के सूत्र में बांध कर सनातन के असली स्वरूप का प्रचार करना हमारा ध्येय है। वरुण कौशिक ने कहा कि यही हम सब का उद्देश्य होना चाहिए कि भारत को फिर से अखंड बनाना, इस उद्देश्य में आप सब का पूर्ण सहयोग चाहिए। 
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष राजीव वशिष्ठ, मातृ शक्ति अध्य्क्ष नीना शर्मा, प्रखंड अध्य्क्ष नूरपुर राजिंदर पठानिया, उमेश कुमार, संदीप कुमार आदि बिशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment