Sunday, December 13, 2020

राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब ने दी राकेश महाजन को श्रद्धांजलि

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 दिसंबर 2020 

राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब नूरपुर के वरिष्ठ सदस्यों व कलाकारों ने क्लब के वर्तमान प्रधान माननीय राकेश महाजन जिनका कि 23 नवंबर को स्वर्गवास हो गया था की दिवगंत आत्मा की शांति के लिये क्लब के मंच पर श्रद्धांजलि भेंट की। 
इस दौरान राकेश महाजन के परिवार से उनके बेटे गौरव महाजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ कलाकारों ने उनके द्वारा जीवन में किये गए सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उनके योगदान को याद किया।
इस मौके पर क्लब के डायरेक्टर गोपाल शर्मा, अजय शर्मा, तिलकराज शर्मा, राजीव बिल्ला, जोगिंदर सिंह पिंका, सुनील पिंटू, राजेश चौधरी, पूर्ण चंद चौधरी, देशराज, प्रवेश धीमान, लवली, राहुल धीमान, अनुराग धीमान, राहुल महाजन, पुष्प पंडित, अनिल जोगा, निशांत शानू, गोल्डी, अजय भेडू, माणिक ने दिवगंत आत्मा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि नूरपुर के इतिहास में उनके नाम व उनके किये गए कार्यों को हमेशा याद किया जायेगा।
इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से रामलीला व दशहरा की परंपरा को जारी रखने के लिये क्लब की बागडोर राकेश महाजन के स्पुत्र गौरव महाजन को सौंपी व उन्हें प्रधान नियुक्त किया। वहीं गौरव महाजन ने सौंपी गई जिम्मेवारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का वायदा किया।

No comments:

Post a Comment