राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 दिसम्बर 2020
शिवसेना बाला साहब ठाकरे कांगड़ा ने जिलाधीश कांगड़ा को एक पत्र भेज कर हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के डिपुओं में वितरित किए जा रहे खाद्य तेल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। पत्र में शिवसेना ठाकरे कांगड़ा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला कांगड़ा में जो खाद्य तेल की सप्लाई खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपुओं द्वारा की जा रही है वह खाद्य तेल बिल्कुल भी खाने के योग्य नहीं है। उनका कहना है कि बदबू व् मिलाबट युक्त इस तेल की सप्लाई पिछले 2 महीने से डिपुओं में आ रही है जो कि जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है।
शिव सेना ठाकरे काँगड़ा का कहना है की कोरोना जैसी इस महामारी के दौर में यह घटिया खाद्य तेल लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा उल्टा असर डाल सकता है। जिसकी पैकिंग पर तोता मार्का सरसों का तेल, बढ़िया क्वालिटी कच्ची घानी सरसों का तेल लिखा है लेकिन इसमें सरसों तेल वाला कोई भी गुण मौजूद नहीं है।
शिव सेना ठाकरे काँगड़ा ने जिलाधीश काँगड़ा से मांग की है कि इस सेल की गुणवत्ता की जांच की जाए ताकि यह पता चल सके कि यह तेल खाने योग्य है या नहीं। और अगर इसकी गुणवत्ता सही नहीं पाई जाती है तो जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ वाले ठेकेदार व फर्म के लाइसेंस व सप्लाई पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे कांगड़ा के अध्यक्ष जोगिंदर पाल, उपाध्यक्ष अंकुर शर्मा, महासचिव नूरपुर संजय कुमार, अजय सिंह, रवि कुमार, सुमन गौतम, स्वरूप सिंह, ज्योति देवी, सुरजीत कुमार, शम्मी कुमार, नरिंदर सिंह, विशाल पंकज, राजेंद्र कुमार, निशा देवी, सपना, रजनी वाला, केवल कृष्ण, विक्की सिंह, रामलाल, राजेश कुमार, रूप सिंह, संजय सिंह व संजय शर्मा आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment