राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसम्बर 2020
विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्' का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, नगर एवं महाविद्यालय इकाई नूरपुर के लगभग तीस छात्र कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया।
नूरपुर क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत सह संजोयक सभ्य लहोटिया ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया, वहीँ नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कोविड-19 की विभीषिका को देखते हुए परिषद् की नूरपुर इकाई ने एक सीमित कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सामाजिक दूरी समेत अन्य सभी नियमों का पालन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् गीत व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात इकाई अध्यक्ष अंकुश नेगी द्वारा सभी विशिष्ट अतिथिगण एवं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभ्य लहोटिया ने छात्र शक्ति को आगे आकर समाज के उत्थान हेतु कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान सभी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन से जुड़े, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के अन्य सदस्यों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में इकाई मंत्री अमित कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन शिखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् के जिला प्रमुख इंद्रजीत, जिला संगठन मंत्री अमन कुमार राणा, नगर इकाई मंत्री अभिषेक शर्मा, नगर इकाई उपाध्यक्ष प्रियांक और शुभम, यानिक, रवि मेहरा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment