राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 दिसम्बर 2020
भारतीय मजदूर संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा का जसूर आगमन पर भारतीय खाद्य निगम भंडार गुज्जर का तालाब में कार्यरत कर्मचारियों व जल शक्ति विभाग उपमंडल नूरपुर के कर्मियों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को जोरदार तरीके से सरकार के समक्ष रखा जायेगा और उन्हें जल्द से जल्द हल करनवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे कर्मचारीयों के हितों के रक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला सह सचिव परषोतम शर्मा, नूरपुर उपमंडल भारतीय मजदूर संघ के प्रधान मदन सिंह, महा-सचिव अनूप सिंह, खाद्य निगम भंडार के अध्यक्ष देव राज, गुलशन कुमार, नरेश कुमार, बलविंदर, संजय, गुरबचन सिंह, अर्जुन सिंह, शवील कुमार, अशोक सिंह, मंगू राम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment