Saturday, December 26, 2020

"माता नागनी दे मेले" हिमाचली भजन यूट्यूब पर रिलीज़

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसंबर 2020 
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा, तहसील नूरपूर के भुगनाड़ा गांव निवासी प्रेम खैरिया का नया भजन "माता नागनी दे मेले" यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है, जिसको माता नागनी भक्तों का खूब स्नेह मिल रहा है।  
उल्लेखनीय है कि प्रेम खैरिया पिछले 25 -30 सालों से गायकी के क्षेत्र में हैं, और अब उनका पहला हिमाचली भजन माता नागनी दे मेले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। भजन की शूटिंग बड़ी नागनी मन्दिर भड़वार एवम छोटी नागनी मन्दिर कंडवाल में हुई है। 
प्रेम खैरिया ने बताया कि वे भजन काफी समय से लिखते हैं और अब समय आ गया है उन्हें आम जनमानस तक पहुंचाने का। उन्होंने कहा कि उनके और 5 भजन भी बनकर लगभग तैयार हैं जिन्हे कि नए साल में रीलीज़ किया जायेगा। 
'माता नागनी दे मेले" भजन का संगीत पंजाब के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर बुल्ले शाह ने दिया है, जबकि वीडियो नूरपुर के ही नंगलाहड़ निवासी एकलव्य सेन और उनकी टीम ने फिल्माया है। प्रेम खैरिया ने नागनी माता मंदिर कमेटी एवम मनोज पठानिया का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है। 

No comments:

Post a Comment