Wednesday, February 24, 2021

RBI में है नौकरी करने का मौका: 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, भरे जायेंगे 841 पद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 841
पद का नाम : ऑफिस अटेंडेंट
अधिक जानकारी के लिए: 

Tuesday, February 23, 2021

राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में आउटसाइडर्स का आना हो बंद: एनएसयूआई नूरपुर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में मंगलबार को एनएसयूआई नूरपुर ने कॉलेज प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेज में आउटसाइडर्स का आना बंद किया जाये। एनएसयूआई का कहना है कि शरारती तत्व बाहर से आकर कॉलेज की शांति को भंग करते हैं, अगर उन्हें कॉलेज रोकने की कोशिश की जाती है तो वे दिवार फांद कर कॉलेज में घुस आते हैं जिससे कॉलेज की शांति भंग होती है। एनएसयूआई ने ऐसे तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर साजन सिंह, किरण बाला, विशाल, सपना, काजोल, कनिका कौशल, पल्लवी पठानिया, दीक्षा शर्मा, महक, निवेजिता, वंदना देवी, ऋषि महाजन सहिंत नूरपुर एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


संस्कृत परिषद नूरपुर ने युवा सेवाएं एवं खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया के समक्ष रखीं अपनी मांग

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
उपमंडल नूरपुर के तहत राजकीय संस्कृत परिषद नूरपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलबार को नूरपुर ब्लाक के प्रधान जसवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में युवा सेवाएं एवं खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया से उनके निवास स्थान पर भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने शास्त्रीय भाषा अध्यापकों की प्रमुख मांग जिसमें शास्त्रीय भाषा अध्यापकों को टी.जी.टी (TGT) पदनाम देने वेयर मंत्री जी को एक मांग पत्र सौंपा। 
युवा सेवाएं एवं खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मांग को प्रमुखता से उठाएंगे। इस मौके पर ज्वाली ब्लाक के प्रधान शेर सिंह शास्त्री, राजा का तालाब ब्लॉक से कमल शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरजीत शास्त्री, चैन सिंह, गगन सिंह, सुखदेव सिंह, यशपाल सिंह, अशोक कुमार, रमन कुमार, महाराज, सकलानी व संजय दत्त शर्मा आदि शास्त्री व भाषा अध्यापक मौजूद रहे।



देशी शराब के लेबल पर नाटी चित्र की अनुमति नहीं

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य कर एवं आबकारी एवं कराधान ने देशी शराब के ब्रांड नाटी नम्बर-1 सन्तरा लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को तुरन्त प्रभाव से वापिस ले लिया है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मीडिया के माध्यम से विभाग के ध्यान में मामला आया था कि प्रदेश में बिक रहे देशी शराब के ब्रांड नाटी नम्बर-1 सन्तरा के लेबल पर छपे नाटी के चित्र से समाज के कुछ वर्गों के लोगों की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब भी विभाग द्वारा किसी भी ब्रांड के लेबल को स्वीकृत किया जाता है, तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है कि इससे किसी भी रूप से किसी धर्म व जाति विशेष की भावनाओं ठेस न पहुंचे। इस ब्रांड को भी कुछ दिन पहले ही विभाग द्वारा निर्माता की ओर से सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरान्त ही अनुमोदित किया गया था।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भांगड़ा ढोल बजाते हुए चित्र के साथ तथा पंजाबी हीर के नाम से देसी शराब की पूरे राज्य में बिक्री की जाती है। इसी प्रकार घूमर व ढोलामारू नाम के ब्रांडों की राजस्थान में बिक्री की जाती है। इन सभी का उपरोक्त राज्यों की सांस्कृतिक विरासत में विशेष स्थान है। यद्यपि इस ब्रांड के लेबल का अनुमोदन सभी प्रकार के कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखकर ही किया जाता है, परन्तु जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए विभाग द्वारा इस लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को तुरन्त प्रभाव से वापिस ले लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। यह अभिभाषण राज्यपाल हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के शुरू होने पर 26 मार्च को देंगे। 
बैठक में कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1994 और हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियम 2012 में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यह संशोधन नगर निगम के चुनावों को पार्टी चिह्न पर करवाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। संशोधन से ओबीसी के लिए आरक्षण प्रदान करने, दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान, अविश्वास प्रस्ताव के प्रावधान को मजबूत करेगा। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के चार नगर निगमों में चुनाव होने हैं। इनमें पालमपुर, धर्मशाला, मंडी और सोलन शामिल हैं। कैबिनेट ने डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय बागवानी और वानिकी नौणी को क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए धौलाकुआं तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर में 99 वर्ष की अवधि के लिए एक रुपये प्रति माह की दर से पट्टे के आधार पर सरकारी भूमि प्रदान करने की स्वीकृति दी। मंत्रिमंडल उद्यमियों पर ऋण के बोझ को कम करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2019 में संशोधन के लिए अपनी मंजूरी दे दी
कैबिनेट ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभाग में एसएमसी शिक्षकों की नीति के तहत पहले से लगे 2555 एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को बढ़ाने के लिए भी अपनी अनुमति दी। मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मनोह के नाम पर रखने की सहमति दी। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री कृषि कोष योजना को लागू करने का निर्णय लिया। इसके तहत किसान उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहन, रियायतें और सुविधाएं की जाएंगी। यह योजना बैंक ऋण, ब्याज सब्सिडी आदि के लिए क्रेडिट गारंटी कवर भी सुनिश्चित करेगी।
मंत्रिमंडल ने सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध के आधार पर अभियोजन विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 12 पदों को भरने के लिए अपनी मंजूरी दी। सीधी भर्ती के माध्यम से नियमित आधार पर डीएसपी के चार पदों को भरने के लिए भी अपनी अनुमति दी। मंत्रिमंडल ने अनुबंध आधार पर उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के आठ पदों को भरने के लिए अपनी सहमति दी। सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध के आधार पर उद्योग विभाग में प्रबंधक डीआईसी का एक पद को भरने के लिए अपनी सहमति दी। अनुबंध के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
श्रम और रोजगार विभाग में अनुबंध के आधार पर सहायक निदेशक कारखाना (रसायन) के एक पद को भरने के लिए अपनी सहमति दी। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के राज्योत्सव के वर्ष भर स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यों के संगठन पर भी चर्चा की। कैबिनेट ने मंडी जिले के रेस्ट हाउस सुंदरनगर में 3.90 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त आवास बनाने पर अपनी सहमति दी। आधिकारिक यात्राओं के दौरान कर्मचारियों और आम जनता को बेहतर बोर्डिंग और लॉजिंग सुविधाएं मिलेंगी।
मंत्रिमंडल ने सोलन जिले के नालागढ़ में विशेष भूमि अधिग्रहण इकाई का विस्तार करने का भी निर्णय लिया। साथ ही पहली जनवरी 2021 से बद्दी-नालागढ़ सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य के लिए एक वर्ष की अवधि के लिए पुन: रोजगार / नियत परिलब्धियों के आधार पर कर्मचारियों को संलग्न करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 की धारा 210ए के तहत दंड/ जुर्माना को संशोधित करने के प्रस्ताव के साथ-साथ अधिनियम की धारा 200 के तहत अपराधों को सक्षम करने वाले विशिष्ट अधिकारियों को मंजूरी दे दी।
कैबिनेट ने विधवाओं के लिए एएनएम या बीएससी में एक सीट का आरक्षण प्रदान करने के लिए अपनी सहमति दी। राज्य के प्रत्येक नर्सिंग संस्थान में नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 45 वर्ष से कम आयु के पात्र विधवाओं के लिए सीट आरक्षित होगी।
 

Saturday, February 20, 2021

आशा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल मिला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल भारतीय मजदूर संघ महासचिव मंगत नेगी के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने आशा कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से भविष्य में भी इसी भावना और उत्साह के साथ कार्य करने आग्रह किया ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आशा कार्यकर्ताओं की मांगों के प्रति सदैव संजीदा है और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने मार्च से जून, 2020 की अवधि के लिए प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 1000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसी प्रकार, जुलाई एवं अगस्त, 2020 में उन्हें 2000 रुपये प्रति माह का प्रोत्साहन प्रदान किया।

Friday, February 19, 2021

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के घर पहुंचकर परिजनों से कीं संवेदनाएं व्यक्त

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के पैतृक निवास स्थान जिला कांगड़ा के फतेहपुर पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सुजान सिंह पठानिया का हाल ही में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व सांसद कृपाल परमार व अन्य भी मौजूद रहे।

सावधान सरकार: अन्यंथा फोरलेन लॉक-बॉडी फिर करेगी आमरण अनशन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
शुक्रवार को हिमाचल फोरलेन लोकबॉडी का एक प्रतिनिधिमंडल लोक बॉडी अध्यक्ष राजेश पठानिया की अध्यक्षता में एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर से मिला। प्रतिनिधि मंडल  ने पठानकोट मंडी फोरलेन परियोजना  को लेकर चर्चा की। एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेंदर ठाकुर ने लोकबॉडी को जानकारी देते हुए कहा कि लंबे अरसे से जारी भू-अधिग्रहण प्रक्रिया का अंतिम चरण समाप्त होने को है। 
बीरबार 18 फरवरी 2021 को इस संबंध में समाचार पत्र में छपे शुद्धि पत्र के अनुसार एडीएम द्वारा सभी गलतियों को सुधार लिया गया है और अगले तीन-चार दिन में सुपर नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी। और इसी के साथ ही एक से अधिक महालों में भू-मालिकों को प्रारंभिक तौर पर राशि  आवंटित करनी शुरू कर दी जाएगी। 
फोरलेन लोकबॉडी के अनुसार इस प्रक्रिया के आरम्भ होने से फोरलेन प्रभावितों ने राहत की सांस ली है। फोरलेन लोकबॉडी के अनुसार प्रशासन द्वारा मुआवजे के जो भी रेट तय किये गए हैं उससे सभी सहमत होंगे और अगर कहीं कोई कमी पेशी पाई गई तो उसे भी जल्द दूर किया जाएगा। 
ज्ञात रहे कि लगभग 2 वर्ष पहले 29 अक्टूबर 2018 को फोरलेन लोक बॉडी ने इस परियोजना को शुरू करवाने हेतु 17 दिन तक आमरण अनशन किया था। जिसके बाद सरकार ने लिखित में आश्वासन दिया था कि लोक बॉडी की सभी जायज मांगों को पूरा किया जायेगा। 
लोक बॉडी अध्यक्ष राजेश पठानिया ने कहा कि हमारे संघर्ष  के बाद इस परियोजना पर कार्य होना शुरू हो गया है इसके लिए हम सरकार और प्रशासन का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं। लेकिन साथ ही राजेश पठानिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि पठानकोट मंडी फोरलेन परियोजना के प्रभावितों के साथ अगर सरकार किसी भी तरह का अन्याय करती है तो फोरलेन उत्पीड़ित लोगों के हक के लिए फिर से आमरण अनशन करने को मजबूर होगी।
इस मौके पर राजेश पठानिया के साथ कमलेश देवी, विशाल कटोच, बलदेव सिंह, सुभाष सिंह, बलकार सिंह, मंगल सिंह, राजेंद्र सिंह तथा तिलक राज आदि मौजूद रहे। 

Thursday, February 18, 2021

मुख्यमंत्री ने गग्गल हवाई अड्डे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के गग्गल हवाई अड्डे पहुंचने पर राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। श्री नड्डा धर्मशाला में आयोजित राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करने के लिए प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सैंकड़ों लोगों ने सड़क के दोनों किनारों पर खड़े रहकर इन नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। खुली जीप में सवार इन नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री श्री राकेश पठानिया, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, सांसद किशन कपूर और इन्दु गोस्वामी, राज्य भाजपा महासचिव त्रिलोक जमवाल एवं राकेश जमवाल और विधायकगण मुल्ख राज प्रेमी, विशाल नेहरिया एवं जियालाल तथा पूर्व सांसद कृपाल परमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जानिए कहाँ: बिल्डर ने शिकायतकर्ता को फ्लैट खरीदने के लिए दी राशि ब्याज सहित की वापिस

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)  
रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता के अनुसार प्राधिकरण को विभिन्न शिकायतकर्ताओं से मैसर्ज राजदीप एंड कम्पनी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड व अन्य के खिलाफ 14 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस प्रोमोटर के खिलाफ प्राप्त 14 शिकायतों में से 12 शिकायतों का निर्णय आवंटियों के पक्ष में किया गया और दो अन्य शिकायतों की सुनवाई लम्बित है।
मैसर्ज राजदीप एंड कम्पनी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ डा. मनमोहन.ए. चंदोला द्वारा 35 लाख 76 हजार रुपये ब्याज सहित रिफंड करने के लिए दायर शिकायत के मामले की सुनवाई 12 फरवरी, 2021 को निर्धारित की गई थी। इस दिन शिकायतकर्ता डा. मनमोहन. ए. चंदोला व डा. अंजलि चंदोला और प्रोमोटर मैसर्ज राजदीप एंड कम्पनी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता ने प्राधिकरण के ध्यान में लाया कि दोंनों पक्षों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार 42,31,106/- रूपये जिसमें मु0 6,55,107/- रुपये ब्याज भी सम्मिलित है वापिस करने हेतु 5 लाख का ड्राफ्ट दे दिया है तथा बाकी राशि के पोस्ट डेटड चेक 21 अगस्त, 2021 तक के दिए गए है।
प्राधिकरण के प्रवक्ता ने यह बताया कि इससे पहले भी श्रीमती कांता जाॅन धर्मपत्नी विलियम जाॅन निवासी ऑकलैंड हाउस स्कूल द्वारा दायर शिकायत  में आपसी सहमति द्वारा 10 लाख रूपए शिकायतकर्ता के खाते में जमा करवाये जा चुके है। इस प्रकार दो शिकायतकर्ताओं को 52,31,106/- रूपए की राशि ब्याज सहित प्रोमोटर द्वारा प्रदान की गई है। शिकायकर्ता ने रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश द्वारा दोनों पक्षों में आपसी सहमति से वर्तमान मामले को निपटाने के लिए प्राधिकरण के प्रयायों की सराहना की।
रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश ने दोनों पक्षों द्वारा इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। प्राधिकरण ने प्रसन्नता व संतोष व्यक्त किया कि प्रोमोटर अब आदेश जारी होने से पहले ही आवंटियों की शिकायतों को हल करने में रूचि दिखा रहे हैं। डा. मनमोहन.ए. चंदोला, डा. अंजलि चंदोला बनाम राजदीप एंड कम्पनी व अन्य के मामले में आदेश प्राधिकरण की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

Monday, February 15, 2021

जानिए: जन मंच में किस जिले में कितनी शिकायतों का हुआ निपटारा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
आज प्रदेश के 10 ज़िलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन जन मंच कार्यक्रमों में 622 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया।
जिला कांगड़ा
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने जिला कांगड़ा की देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी मेें जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
जन मंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 54 शिकायतें आई, जिनमें से 40 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शेष मामलों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।
इस दौरान आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 460 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई थी जिसके तहत करीब 180 लोगों के टेस्ट भी किये गये।
इस अवसर पर सशक्त महिला योजना के तहत 10 मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार के चेक और बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत सात बेटियों को 84 हजार की एफडी वितरित की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधरोपण भी किया। उन्होंनेे कहा कि यह बेटियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है।
इस अवसर पर विधायक होशियार सिंह, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, उपायुक्त राकेश प्रजापति व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला चंबा
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर में आयोजित जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं और विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले।
जन मंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित दो शिकायतें व 41 मांगें प्राप्त हुई। सभी मांगों को कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया जबकि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन तथा पौधरोपण भी किया
इस मौके पर विधायक पवन नैयर और उपायुक्त डीसी राणा, पंचायती राज प्रतिनिधियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला सोलन
जिला सोलन की ग्राम पंचायत ममलीग में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत ममलीग के पांच गांवों के लिए 91.32 लाख रुपए की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। शीघ्र ही इस योजना के तहत निविदाएं आमन्त्रित कर कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गम्भर से टिक्कर सिंचाई योजना पूरे क्षेत्र के लिए संजीवनी सिद्ध होगी।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत सतड़ोल में कान्शी पट्टा उठाऊ सिंचाई योजना के कार्य को 30 अप्रैल, 2021 तक पूरा किया जाएगा। इस कार्य के लिए 71 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
जन मंच कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 83 शिकायतों में से 62 का निपटारा मौके पर किया गया तथा शेष शिकायतें निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजी गई हैं।
जन मंच में 38 इन्तकाल किए गए व 45 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान एक व्यक्ति का हिमाचली प्रमाण-पत्र तथा 05 व्यक्तियों के आय प्रमाण-पत्र तीन व्यक्तियों के अनुसूचित जाति-प्रमाण पत्र बनाए गए तथा दो व्यक्तियों का आधार कार्ड के लिए पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 229 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांचा गया।
कार्यक्रम में पूर्व परिवहन मंत्री एम.एन. सोफत, अर्की के पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा, उपायुक्त सोलन केसी चमन, पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला हमीरपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनेड़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियाणी में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
जनमंच में कुल 57 शिकायतें एवं 54 मांगें प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम अभियान के अंतर्गत पाठशाला परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा सशक्त महिला योजना के अंतर्गत दो-दो बालिकाओं परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पांच-पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 22 पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन आवंटित किए गए।
इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 242 लोगों की जांच की गई, 32 लोगों का आयुष्मान भारत योजना के लिए पंजीकरण तथा चार लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। इस अवसर पर राजस्व विभाग की ओर से 10 इंतकाल व दो शपथ पत्र भी जारी किए गए।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री नरेंद्र ठाकुर, उपायुक्त देवाश्वेता बानिक, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला कुल्लू
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू की मनाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जन मंच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सर्वाधिक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है जो प्रदेश के लोगों का पसंदीदा कार्यक्रम बन चुका है।
जनमंच में कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 85 का मौके पर निपटारा किया गया जबकि शेष 10 को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित किया गया। अधिकांश शिकायतें जल शक्ति, लोक निर्माण व विद्युत विभागों से संबंधित थी। आयुर्वेद विभाग द्वारा 140 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की।
शिक्षा मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत नौ बेटियों को प्रत्येक को 12-12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की।
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह तथा पंचायती राज संस्थाओं के नव-निर्वाचित प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
जिला बिलासपुर
जिला बिलासपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत की कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए तीन करोड़ 68 लाख रुपए व्यय करके 34 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं तथा दूसरे चरण में 15 नये ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान 41 शिकायतें और 29 मांगे प्राप्त हुई। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान 322 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को आयुष काढ़ा भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर 30 दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा आयुष्मान भारत के 30 कार्ड और हिमकेयर के चार कार्ड बनाए गए तथा 25 लाइसेंस, 10 शपथ-पत्र तथा 56 विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र भी बनाए गए।
उन्होने बच्चों को पोलियों की दो बूदें पिलाकर जिला स्तरीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अतंर्गत चार बालिकाओं को पांच हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया।
ऊर्जा मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत एक बूटा बेटी के नाम नई योजना के तहत औषधीय अर्जुन का पौधा लगाया।
इस अवसर पर विधायक श्री नैना देवी राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल सहित अन्य जिला के अधिकारी एवं विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला मंडी
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में नगर पंचायत रिवालसर में जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 132 समस्याएं व शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया गया। वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों का समाधान अगले एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए।
जनमंच में 80 विभिन्न प्रमाण-पत्र, 107 स्वास्थ्य कार्ड, 12 आधार कार्ड बनाए गए तथा समाजिक सुरक्षा पेंशन के 29 मामलों का भी निपटारा किया गया।
इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 210 लोगों की जांच की गई और कोरोना संक्रमण से उभरे रोगियों को आयुष काढ़ा भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला ऊना
जिला ऊना की चिन्तपुर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय किन्नु में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान 53 शिकायतें प्राप्त हुईं।
राजिन्द्र गर्ग ने परिवहन विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा नियमों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने जिला स्तरीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ भी किया।
जन मंच कार्यक्रम के दौरान 12 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान 102 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 27 लोगों को स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड जारी किए गए।
जन मंच कार्यक्रम के दौरान सशक्त महिला योजना के तहत जिला ऊना की 10वीं व जमा दो कक्षाआंे में जिला में पहले पांच स्थानों पर रहने वाली कन्यााओं को पांच-पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर चिन्तपुर्णी के विधायक बलवीर सिंह, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, उपायुक्त राघव शर्मा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जिला शिमला
जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के विकास खंड बसंतपुर करियाली पंचायत में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की।
जनमंच में 73 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 29 का निपटारा किया गया तथा शेष शिकायतांे कोे निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया, इसके अतिरिक्त 66 विभिन्न मांगों के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं।
जनमंच कार्यक्रम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 290 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 25 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान 14 विभिन्न प्रमाण-पत्र व 72 बागवानी पत्र जारी किए गए। 13 इंतकाल 6 रजिस्ट्री, दो आधार कार्ड, 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 7 विधवा पेंशन जारी किए गए।
जनमंच के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 10 नवजात बच्चियों के परिजनों को एक-एक कम्बल व बधाई पत्र तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सिरमौर
जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गोरखुवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर 32 शिकायतें और 100 से अधिक मांगे प्राप्त हुईं। शिकायते समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित की गई हैं। उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शियों का अवलोकन किया व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।
उपाध्यक्ष ने बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी प्रदान की। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 10 नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए।
जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 220 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसी प्रकार 13 जमाबंदी, 20 भू-इंतकाल के अतिरिक्त 40 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए।
जनमंच के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 130 लोगों की रक्त जांच की गई तथा और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
इस मौके पर उपायुक्त डाॅ. आर के परूथी, पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Saturday, February 13, 2021

राम मंदिर निर्माण के लिए 1 महीने से कम समय में जमा हुए 1511 करोड़ रुपये


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा जमा करने का काम काफी तेजी से चल रहा है। अब तक इसके लिए 1500 करोड़ से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से शुरू हुई इस देशव्यापी मुहिम में 30 दिनों से भी कम समय में लोगों ने दिल खोल कर चंदा देते हुए 1511 करोड़ रूपये जमा कर दिए।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि के अनुसार, गुरुवार (11 फरवरी) शाम तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (राम मंदिर) के लिए 1,511 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया, मंदिर के निर्माण के लिए सभी वर्गों के लोगों ने काफी योगदान दिया है। विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए घर-घर जाकर चंदा एकत्र कर रहे हैं। इस काम के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अकॉउंट ओपन किए गए हैं।’भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी को शुरू हुआ निधिप्रिंट अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
***जय श्री राम ***

Thursday, February 11, 2021

अघार पँचायत बनेगी स्मार्ट पँचायत: ममता देवी

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
विकास खंड नूरपुर की अघार पँचायत को स्मार्ट पँचायत बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा, अघार पंचायत वासियों की हर समस्या को दूर करने के साथ ही नशा मुक्त पंचायत बनाने पर भी बल दिया जायेगा वहीँ पंचायत के सवी विकास कार्य बिना किसी राजनीती तथा बिना किसी भेदभाव के साथ किये जायेंगे। यह कहना है अगर पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान ममता देवी का।  अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में ममता देवी ने अपने प्रतिद्वन्दी उमीदवार को 594 मतों से मात देकर पंचायत प्रधान पद का चुनाव जीता है। 
उल्लेखनीय है कि ममता देवी के पति कमल सिंह भी इसी पँचायत के 2011-16 में प्रधान रह चुके हैं। अघार पंचायत प्रधान ममता देवी ने पंचायत वासियों का धन्यवाद किया और कहा कि जब मैं वोट मांगने जाया करती थी तो मैंने देखा कि कई जगह रास्तों की व्यवस्था ठीक नहीं है और कई जगह रास्तों में लाइट की व्यवस्था नहीं है और कई गरीबी रेखा से नीचे आने वालों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। मै इन सब कार्यों को जल्द से जल्द  पूरा करवाने को प्रथामिकता दूंगी।
ममता ने कहा कि आजकल युवाओं में नशे की लत बढ़ती देखी जा रही है। मैं युवाओं के लिए जिम और खेलों की तरफ रुचि बढ़ाने के लिए कार्य करुंगी। हमारे यहां जो स्कूल अपग्रेड हुआ था वहां बच्चों के बैठने की व्यवस्था कम है, मैं सरकार से आग्रह करके जल्द ही स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरों का इंतज़ाम करने की कोशिश भी करुंगी। उन्होंने अघार पंचायत के लोगों से भी सहयोग की अपील की। 

Monday, February 8, 2021

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 9405.41 करोड़ रुपये के परिव्यय प्रस्तावित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
आगामी वित्त वर्ष (2021-22) के लिए विधायकों की प्राथमिकता बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि विकासात्मक बजट के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 9405.41 करोड़ रुपये के परिव्यय प्रस्तावित किए गए हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठकें अत्यन्त महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इनके माध्यम से निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी विकासात्मक प्राथमिकताओं को सरकार के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश सरकार ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है और कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष बरबाद होने के बावजूद पिछले तीन सालों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की गई हैं। 
प्रदेश सरकार ने अपना पहला निर्णय वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए लिया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ की है, जिसके अन्तर्गत 4.63 लाख परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है और अभी तक 1.25 लाख परिवारों को 121 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। सहारा योजना के अन्तर्गत उन परिवारों को तीन हजार प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी रही है जिनका कोई सदस्य गम्भीर बीमारी से पीड़ित है।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अन्तर्गत विधायक प्राथमिकताओं के लिए वर्ष 2020-21 में 926.24 करोड़ रुपये की 251 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इस धनराशि में से 565.52 करोड़ रुपये सड़कों व पुलों के निर्माण जबकि 360.72 करोड़ रुपये लघु सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के लिए मंजूर किए गए हैं। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकार के पहले तीन वर्ष के कार्यकाल में वार्षिक योजना आकार के लिए 13 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने अपनी तीन वर्ष की अवधि में 21 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान 2033 करोड़ रुपये लागत की 433 विधायक प्राथमिकता योजनाएं स्वीकृत की गईं थीं, जबकि वर्तमान सरकार की तीन वर्ष की अवधि में 2382 करोड़ रुपये की 639 विधायक प्राथमिकता योजनाएं स्वीकृत की र्गइं हैं। इसी प्रकार, पूर्व सरकार के पहले तीन वर्ष के कार्यकाल में विधायक प्राथमिकताओं के कार्यान्वयन के लिए 1276 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जबकि वर्तमान सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में 2221 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विधायक प्राथमिकताओं पर सर्वाधिक ध्यान देगी। विधायक प्राथमिकताओं के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के कारण अपने क्षेत्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं को भली-भांति समझते हैं। कोविड-19 की परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि विकास की गति किसी भी रूप में बाधित न हो। उन्होंने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने और अपना बहुमूल्य सहयोग देने के लिए विधायकों का आभार व्यक्त किया।
विधायकों की प्राथमिकताओं के लिए आज पहले सत्र में चम्बा, सिरमौर और ऊना जिलों के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला चंबा
भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पांगी में जल शक्ति मंडल खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय भी खोला जाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में रोपवे परियोजना के लिए पर्याप्त बजट प्रदान कर इस पर शीघ्र कार्य शुरू करने का आग्रह किया।
चंबा के विधायक पवन नैयर ने क्षेत्र की विकासात्मक आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने होली-चंबा सड़क को डबल लेन के रूप में स्तरोन्नत करने, चंबा में मिनी सचिवालय के निर्माण और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रज्जु मार्ग के निर्माण की मांग की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लोगों की सुविधा के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
विधायक भटियात बिक्रम जरयाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर सड़क सम्पर्क और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभागों के उपमंडलों की आवश्यकता है। क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए ककीरा और ंिसहुंता जैसे छोटे-छोटे कस्बों में मल निकासी योजनाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सृजन की आवश्यकता है ताकि पर्यटकों को क्षेत्र में आने के लिए आकर्षित किया जा सके।
जिला सिरमौर
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने नागरिक अस्पताल राजगढ़ में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अस्पताल में उपकरण और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने, राजगढ़ में आईपीएच मंडल खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में स्नातकोत्ता कक्षाएं शुरू की जाए और शीलाबाग में 33 केवी सब-स्टेशन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
नाहन के विधायक डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए सीआरएफ के अंतर्गत तीन पुल स्वीकृत किए जाने चाहिए। उन्होंने नाहन कस्बे में बेहतर मल निकासी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और बाढ़ प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत मारकंडे नदी के तटीकरण का कार्य शीघ्र आरंभ करने का अनुरोध किया। 
उन्होंने कहा कि नाहन चिकित्सा महाविद्यालय में बेहतर उचित सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोला जाए। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में माता बाला सुदरी मंदिर में एक पुलिस चैकी भी खोली जाए।
श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टिगत विकसित किया जाना चाहिए। जिस क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जाता है उस क्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्तरोन्नत दो नई उप-तहसीलों और एक तहसील के लिए भवन निर्मित किए जाए। 
उन्होंने कहा कि डिग्री काॅलेज ददाहू के लिए जमीन हस्तांतरित की जाए और ददाहू में विकास खण्ड प्रदान किया जाए क्योंकि विद्युत उपमंडल संगड़ाह के अतिरिक्त 40 पंचायतें इस क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्र में अधिक बसें चलाने का मुद्दा भी रखा।
शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चैहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में और स्टाफ तैनात करने की मांग की। उन्होंने नाबार्ड के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में विलम्ब पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कई पेयजल योजनाओं के सम्वर्द्धन और रख-रखाव की आवश्यकता है। उन्होंने शिलाई महाविद्यालय में पर्याप्त स्टाफ नियुक्त करने की मांग रखते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में एक हजार से अधिक विद्यार्थी हैं, जिनमें लगभग 700 छात्राएं शामिल हैं। छात्राओं की सुविधा के लिए छात्रावास का निर्माण भी आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए दो बीघा भूमि की शर्त में ढील देने का आग्रह किया। उन्होंने पांवटा साहिब-शिलाई-मीनस सड़क को शीघ्र डबल लेन के रूप में स्तरोन्नत करने का आग्रह किया।
जिला ऊना
चिन्तपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिन्तपूर्णी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बाबा बड़भाग सिंह की ओर पुल के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाए। उन्होंने झलेड़ा-अम्ब सड़क को फोर लेन बनाने का अनुरोध किया ताकि इस सड़क पर भारी यातायात से छुटकारा मिल सके।
गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने आग्रह किया कि नाबार्ड के अन्तर्गत जलापूर्ति योजनाओं के सम्वर्द्धन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 19 गांवों को नगर नियोजन क्षेत्र से बाहर रखने की मांग रखी। उन्होंने क्षेत्र में 20 ट्यूबवैल के निर्माण का कार्य शीघ्र आरम्भ करने और दौलतपुर महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए उचित मैदान की व्यवस्था की जाए।
नेता प्रतिपक्ष एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक प्राथमिकताओं के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को समयबद्ध पूरा करने पर विशेष बल देने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुददा उठाया कि प्रदेश के राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पूरा होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में विधायकों को अमंत्रित किया जाए। उन्होंने स्वां नदी में खनन के बढ़ते मामलों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वां नदी तटीकरण के पांचवें चरण की शीघ्र स्वीकृति प्राप्त की जाए तथा क्षेत्र में और ट्यूबवैल स्थापित करने पर ध्यान दिया जाए।
ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि बसोली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शीघ्र किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ऊना शहर के लिए बेहतर मल निकासी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने स्वां नदी में अवैध खनन रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त प्रबोध सक्सेना ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। वहीँ योजना सलाहकार डाॅ. बसु सूद ने विधायक प्राथमिकताओं के बारे में पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे जबकि विभिन्न जिला के उपायुक्त वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।