Tuesday, February 23, 2021

संस्कृत परिषद नूरपुर ने युवा सेवाएं एवं खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया के समक्ष रखीं अपनी मांग

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
उपमंडल नूरपुर के तहत राजकीय संस्कृत परिषद नूरपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलबार को नूरपुर ब्लाक के प्रधान जसवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में युवा सेवाएं एवं खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया से उनके निवास स्थान पर भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने शास्त्रीय भाषा अध्यापकों की प्रमुख मांग जिसमें शास्त्रीय भाषा अध्यापकों को टी.जी.टी (TGT) पदनाम देने वेयर मंत्री जी को एक मांग पत्र सौंपा। 
युवा सेवाएं एवं खेल व वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मांग को प्रमुखता से उठाएंगे। इस मौके पर ज्वाली ब्लाक के प्रधान शेर सिंह शास्त्री, राजा का तालाब ब्लॉक से कमल शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरजीत शास्त्री, चैन सिंह, गगन सिंह, सुखदेव सिंह, यशपाल सिंह, अशोक कुमार, रमन कुमार, महाराज, सकलानी व संजय दत्त शर्मा आदि शास्त्री व भाषा अध्यापक मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment