राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
विकास खंड नूरपुर की अघार पँचायत को स्मार्ट पँचायत बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा, अघार पंचायत वासियों की हर समस्या को दूर करने के साथ ही नशा मुक्त पंचायत बनाने पर भी बल दिया जायेगा वहीँ पंचायत के सवी विकास कार्य बिना किसी राजनीती तथा बिना किसी भेदभाव के साथ किये जायेंगे। यह कहना है अगर पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान ममता देवी का। अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में ममता देवी ने अपने प्रतिद्वन्दी उमीदवार को 594 मतों से मात देकर पंचायत प्रधान पद का चुनाव जीता है।
उल्लेखनीय है कि ममता देवी के पति कमल सिंह भी इसी पँचायत के 2011-16 में प्रधान रह चुके हैं। अघार पंचायत प्रधान ममता देवी ने पंचायत वासियों का धन्यवाद किया और कहा कि जब मैं वोट मांगने जाया करती थी तो मैंने देखा कि कई जगह रास्तों की व्यवस्था ठीक नहीं है और कई जगह रास्तों में लाइट की व्यवस्था नहीं है और कई गरीबी रेखा से नीचे आने वालों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। मै इन सब कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने को प्रथामिकता दूंगी।
ममता ने कहा कि आजकल युवाओं में नशे की लत बढ़ती देखी जा रही है। मैं युवाओं के लिए जिम और खेलों की तरफ रुचि बढ़ाने के लिए कार्य करुंगी। हमारे यहां जो स्कूल अपग्रेड हुआ था वहां बच्चों के बैठने की व्यवस्था कम है, मैं सरकार से आग्रह करके जल्द ही स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरों का इंतज़ाम करने की कोशिश भी करुंगी। उन्होंने अघार पंचायत के लोगों से भी सहयोग की अपील की।
No comments:
Post a Comment