Tuesday, February 23, 2021

राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में आउटसाइडर्स का आना हो बंद: एनएसयूआई नूरपुर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में मंगलबार को एनएसयूआई नूरपुर ने कॉलेज प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेज में आउटसाइडर्स का आना बंद किया जाये। एनएसयूआई का कहना है कि शरारती तत्व बाहर से आकर कॉलेज की शांति को भंग करते हैं, अगर उन्हें कॉलेज रोकने की कोशिश की जाती है तो वे दिवार फांद कर कॉलेज में घुस आते हैं जिससे कॉलेज की शांति भंग होती है। एनएसयूआई ने ऐसे तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर साजन सिंह, किरण बाला, विशाल, सपना, काजोल, कनिका कौशल, पल्लवी पठानिया, दीक्षा शर्मा, महक, निवेजिता, वंदना देवी, ऋषि महाजन सहिंत नूरपुर एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment