उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा जमा करने का काम काफी तेजी से चल रहा है। अब तक इसके लिए 1500 करोड़ से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से शुरू हुई इस देशव्यापी मुहिम में 30 दिनों से भी कम समय में लोगों ने दिल खोल कर चंदा देते हुए 1511 करोड़ रूपये जमा कर दिए।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि के अनुसार, गुरुवार (11 फरवरी) शाम तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (राम मंदिर) के लिए 1,511 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया, मंदिर के निर्माण के लिए सभी वर्गों के लोगों ने काफी योगदान दिया है। विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए घर-घर जाकर चंदा एकत्र कर रहे हैं। इस काम के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अकॉउंट ओपन किए गए हैं।’भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी को शुरू हुआ निधिप्रिंट अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
***जय श्री राम ***
No comments:
Post a Comment