Saturday, February 6, 2021

नूरपूर के समकड़िया को सनातन हिन्दू वाहिनी प्रदेश अध्य्क्ष की कमान

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
माँ कालका मंदिर दिल्ली में हिन्दू केसरी महंत सुरेंदर नाथ अवधूत, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन हिन्दू वाहिनी ने संस्था के विस्तार की घोषणा करते हुये विभिन्न प्रदेशों से सनातन हिन्दू वाहिनी के अध्यक्ष एवं उपाध्य्क्ष नियुक्त किये। 
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील नूरपूर के गांव पन्द्रेढ़ निवासी निस्वार्थ गौ सेवक व समाजसेवी रविंदर समकड़िया को सनातन हिन्दू वाहिनी का प्रदेश अध्य्क्ष नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविंदर समकड़िया तन मन धन से नूरपूर गौ सेवा दल के साथ मिल कर दिनरात बेसहारा गौ बंशज को बचाने का निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं।
निस्वार्थ गौ सेवक अर्पण चावला, विनोद कुमार, महिंद्र सिंह, कमल, अनिल, गौरव, अमन शर्मा, करण भूषण शर्मा, कपिल, संजय, रिंकू,अंकुश, मिट्ठू, ममता हिन्दू, सुनील दत्त, बलदेव कुमार, तारा चन्द, लेखराज, पंकज, मुकेश, राघव व तरसेम आदि ने रविंदर समकड़िया को नया दायित्व मिलने पर बहुत बहुत बधाई दी।
वहीं नूरपूर के समाजसेवी यारी प्रधान, सनातन हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश अध्य्क्ष सिकन्दर राणा तथा प्रदेश प्रवक्ता हरनाम डडवाल ने भी रविंदर समकड़िया को सनातन हिन्दू वाहिनी का प्रदेश अध्य्क्ष बनने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment