Monday, February 28, 2022

रा.व.मा.पा. खन्नी में आयोजित7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 फरवरी 2022 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी में आयोजित 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का सोमवार को समापन हो गया। समापन समरोह की अध्यक्षता पाठशाला की प्रधानाचार्या महाजन ने की, जबकि क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र जच्छ के बरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र ने वतौर मुख्यातिथि समरोह में शिरकत की। 
इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र ने छात्र छात्राओं को जैविक खेती के वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीँ समारोह में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक बुराइयों सहित विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। मुख्यातिथि ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी रंजीव कुमार व रीता सहोत्रा ने किया। इस अवसर पर एस. एम्. सी. प्रधान व सदस्यों सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। 

राकेश पठानिया ने बासा-वजीरां पंचायत को दी लाखों की सौगात: खेल स्टेडियम का भूमि पूजन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 फरवरी 2022
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की बासा वजीरां पंचायत में 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वज़ीर राम सिंह पठानिया खेल स्टेडियम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, पंचायत प्रधान उदय सिंह पठानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम की चारदीवारी करने के साथ ओपन एयर व इंडोर जिम सहित अन्य खेलों के कोर्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को मॉडर्न स्पोर्टस सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। जिससे इस क्षेत्र की सात पंचायतों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ सैन्य सेवाओं में भर्ती की तैयारी करने में फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं के शारीरिक एवम बौद्धिक विकास के लिए हर पंचायत में चरणबद्ध तरीके से खेल मैदान बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
 
पठानिया ने पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस पंचायत में पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सिंचाई योजनाओं के सुधार हेतु एक करोड़ 25 लाख रुपए, जबकि बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपए के एस्टीमेट तैयार किये जा चुके है, जिनका कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।
राकेश पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र की यादें महान स्वतंत्रता सेनानी वज़ीर राम सिंह पठानिया से जुड़ी हैं तथा उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके सम्मान में नूरपुर में 5 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि से स्मारक का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
वन मंत्री ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों से अपील की वे अपने-अपने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करें, ताकि उनके खाली समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके । उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए इसकी बुराईयों को लेकर अपने आस-पास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का सक्रिय प्रयास करने का आह्वान किया।
इस मौके पर वन मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इससे पहले, स्थानीय पंचायत के प्रधान उदय सिंह पठानिया ने मुख्यतिथि का शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
वहीँ वार्ड 2 तथा 3 के बिजली ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड करने की घोषणा करते हुए उन्होंने पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, ब्लॉक के एसडीओ अमन रिहालिया, रेंज ऑफिसर शशि पाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजेश काका, स्थानीय नेता कैप्टन राजिन्द्र शर्मा, बीडीसी मोनिका देवी, पंचायत उपप्रधान मुकेश कुमार सहित अन्य गण्यमान्य लोग व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Friday, February 25, 2022

CISF Recruitment: भरे जायेंगे कांस्टेबल के 1149 पद, जल्द करें आवेदन


 

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

कुल पद:1149 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04-03-2022

अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए:


यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों की सुरक्षा का मामला : मुख्यमंत्री जय राम ने विदेश मंत्री से किया आग्रह

(हिमाचलविज़िट) 25 फरवरी 2022 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से रूस और यूक्रेन के मध्य संघर्ष के कारण यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए आवश्यक उपाय करने का आग्रह किया।
इस सम्बन्ध में केन्द्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रारम्भिक सूचना के अनुसार यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के 130 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए चिन्तित है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्य सचिव पहले से ही विदेश सचिव के सम्पर्क में हैं।
जय राम ठाकुर ने मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए यूक्रेन के साथ-साथ नई दिल्ली में हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

Sunday, February 20, 2022

काठगढ़: महाशिवरात्रि पर्व सफल बनाने के लिए 200 पुलिस जवानों की मांग

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 19 फरवरी 2022
शिव मन्दिर काठगढ़ में हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय महा शिवरात्रि पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके लिए एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने शिवरात्रि पर्व को लेकर काठगढ़ शिव मन्दिर सुधार सभा व इंदौरा के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ काठगढ़ मंदिर के प्रागण में विशेष बैठक का आयोजन किया। 
बैठक में शिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने के लिए विशेष बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर इंदौरा के तहसीलदार व मेला अधिकारी मदन कुमार व शिव मंदिर काठगढ़ सुधार सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सभा ने शिव मंदिर काठगढ़ में होने वाले तीन दिवसीय शिवरात्रि पर्व  मेले के सफल आयोजन के लिए अपने अपने विचार एसडीएम के समक्ष रखे खास। वहीँ मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी विचार किया गया जिंसमे भजन मंडली श्रद्धालुओं को शिव महिमा का गुणगान कर भक्ति रस में डुबोएगी।
बैठक में निम्न मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई:-
1) शिव मंदिर काठगढ़ मेले के दोरान मंदिर के प्रांगण में 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं सुरक्षा के लिहाज से कैमरों की संख्या में ओर इजाफा किया जा सकता है। 
2) मेले को लेकर एचआरटीसी की 6 अतिरिक्त बसे लगाई जाएंगी जो काठगढ़ से इंदौरा के मण्ड क्षेत्र के गाँव पराल तक, बडुखर से लेकर काठगढ़, पठानकोट से लेकर काठगढ़ तक मंदिर तक श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी।
3) वही मेले के दौरान मिठाई की दुकानों व लँगरो में स्वास्थ्य विभाग व खाद्य निरीक्षक पूरी तरह से खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम इंदौरा को प्रेषित करेंगे और प्रसाद की दुकानो पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया है।
4) वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को व्हील चेयर पर मंदिर में माथा टेकने के लिए विशेष रास्ता बनाया गया है जहां से मंदिर के सेवादार उन्हें दर्शन कराएंगे। 
5) मेले में अपनी अहम भूमिका ओर लोगो की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन ने करीब 200 से अधिक पुलिस के जवानों की मंदिर में तैनाती करने की माँग रखी है। 
6) मेले के दौरान बिजली पानी की उचित व्यवस्था के लिए विद्युत व जल शक्ति विभाग तीन दिन तक मेले में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। वहीँ शौचालयों की साफ सफाई व मेले के दौरान डस्टबीन का खास प्रबंध किया जाएगा।
7) पार्किंग की व्यवस्था को लेकर मंदिर के दोनों तरफ दो बड़े पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या पेश न आए इसके लिए वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष तौर पर मन्दिर सभा द्वारा कार्य किया गया है।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष ने सरकार के समक्ष कुछ मांगे भी रखीं गईं। शिव मंदिर काठगढ़ सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने एसडीएम के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि मेले के दौरान लोगो की सुरक्षा व कानून व्यस्था बनाए रखने में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल को मन्दिर प्रशासन से शुल्क न लेते हुए निशुल्क तौर पर मंदिर में तैनात किया जाए जिसके लिए एसडीएम ने उच्चाधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को रखने की बात सभा से कही।
वहीँ शिव मंदिर काठगढ़ के मुख्य महंत कालिदास ने मेले के सफल आयोजन के लिए शिव मंदिर सुधार सभा को 1 लाख 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।

SSC-CHSL Recruitment: 12वीं पास जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि.......

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ज़रूरी तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 01 फरबरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 मार्च 2022
अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए :

Friday, February 18, 2022

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एम्स दिल्ली में भर्ती

(हिमाचलविज़िट) 18 फरवरी 2022
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सकों की सलाह पर नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्णतया स्वस्थ हैं तथा केवल नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए ही एम्स में भर्ती हुए हैं और किसी भी तरह की चिन्ता की कोई बात नहीं है।


Wednesday, February 16, 2022

नूरपुर: आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर की कार्यवाही

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 16 फरवरी 2022 

आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग युनूस ने कहा कि विभाग की नूरपुर टीम द्वारा पंजाब के साथ लगते सीमान्त क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा इस कार्यवाही में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस की सहायता ली गई। इसके अतिरिक्त विभाग ने इंदौरा पुलिस थाना से भी इस कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए पुलिस सहायता ली।
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की नूरपुर टीम के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त कार्यवाही की। विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्यवाही करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां आई। परंतु इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्यवाही की और (85000 लीटर लाहन) कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया है।
यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी।

नहीं रहे मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लहिरी


अपने गानों और गहनों के लिए मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लहिरी का मुंबई निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। 
जानकारी के अनुसार बप्पी लहिरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
 बीते साल अप्रैल के महीने में बप्पी लहिरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन के इलाज के बाद उनकी रिकवरी हो गई थी।


Monday, February 14, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले, 17 से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान

(हिमाचलविज़िट) 14 फरबरी 2022 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्य के लगभग 1.73 लाख पेंशनभोगियों को 1 फरवरी, 2022 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से 1.30 लाख पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन सुनिश्चित होगी।
इसके अतिरिक्त 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2021 के मध्य सेवानिवृत हुए लगभग 43,000 कर्मचारियों को संशोधित पेंशन और गे्रयचुटी भी मिलेगी। अब 1 जनवरी, 2016 से न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन 3500 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 9000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने 1 जनवरी, 2016 से ग्रेयचुटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की, जो एन.पी.एस. कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी।
राज्य के 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन पर देय अतिरिक्त पेंशन लाभ प्रदान किए जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश सरकार के एन.पी.एस. कर्मचारियों को इन्वेलिड पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिस पर 250 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने 1 जुलाई, 2021 से पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। संशोधित पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार सालाना 1785 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करेगी। प्रदेश सरकार ने पेंशनभोगियों को अंतरिम राहत के रूप में पहले ही 1450.44 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में 17 फरवरी, 2022 से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया। बैठक में सभी ज़िम और सिनेमा घरों को खोलने तथा सभी तरह के लंगरों के लिए अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर उप-अग्निशमन अधिकारी के आठ पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के धीरा में, चम्बा जिला के भटियात में और मण्डी जिला के रिवालसर में तीन नए उप-अग्नि केन्द्र खोलने तथा शिमला जिले के चिड़गांव, हमीरपुर जिले के भोरंज और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में तीन नए फायर पोस्ट खोलने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्रत्येक नव सृजित उप-अग्नि केन्द्र के लिए उप-अग्निशमन अधिकारी का एक पद, लीडिंग फायरमेन के दो पद, फायरमेन के 14 पद और चालक व पम्प ऑपरेटर के 6 पद तथा प्रत्येक नवगठित फायर पोस्ट के लिए लीडिंग फायरमेन का एक पद, फायरमेन के 12 पद और चालक व पम्प ऑपरेटर के चार पदों का सृजिन कर उन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसके अतिरिक्त इन प्रत्येक उप-अग्नि केन्द्रों के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर, एक वाटर ब्राउज़र और एक कार्बनडाईऑक्साइड वाहन तथा प्रत्येक नव गठित फायर पोस्ट के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन स्वीकृत किए गए हैं।

बैठक में किन्नौर जिला में जल शक्ति मण्डल रिकाॅगपिओ के तहत सांगला में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने के अतिरिक्त कड़छम में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने का निर्णय लिया गया। इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पदों का सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के कटराई में जल शक्ति मण्डल तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र के बजौरा में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने तथा इस मण्डल के तहत नए अनुभाग के सृजन और इस कार्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 21 पदों के सृजन को मंजूरी दी। बैठक में जल शक्ति मण्डल नम्बर-2 कुल्लू को कर्मचारियों सहित शमशी से लारजी स्थानातंरित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला सोलन के चंडी में लोक निर्माण विभाग के उप-मण्डल को खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के सात पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में जिला लाहौल-स्पिति के उदयपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोलथड़ा, सजाओं तथा छोलगढ़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणी के 16 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के बकराता दरपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा इस केन्द्र के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला लाहौल-स्पिति के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजा को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा किमो में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने त्वरित देखभाल की आवश्यकता वाले मरीजों को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एम्बूलेंस सेवा-108 के तहत 50 अतिरिक्त एम्बूलेंस खरीदने तथा संचालन को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जिला लाहौल-स्पीति के त्रिलोकनाथ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने तथा अनुबंध आधार पर व्याख्यता के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।


मंत्रिमण्डल ने राज्य सरकार और मेसर्स नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य नई केंद्रीय प्रायोजित योजना फाइनेंसिंग फेसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत परियोजना प्रबंधन इकाई की स्थापना के लिए सिंगल रिसोर्स कंसल्टेंसी की भर्ती के लिए समझौता ज्ञापन का प्रारूप तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की। इस योजना से कृषि समुदाय को बड़े पैमाने में लाभ होगा क्योंकि फसल के बाद के बुनियादी ढांचे और ई-मार्केट प्लेटफाॅर्म, गोदामों, सिलोज, पैक हाउस, कोल्ड चेन जैसे सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए ब्याज सबवेंशन और क्रेडिट गारंटी दी जाएगी।
बैठक मेें मण्डी में नया राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी, हिमाचल प्रदेश (स्थापना और विनियम) अधिनियम, 2022 को 1 अप्रैल, 2022 से अधिसूचित करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला के जीतपुर बहेड़ी में आई.जी. इथनाॅल प्लांट स्थापित करने के लिए हिन्दुस्तान पैट्रोलियम काॅरपोरेशन को एक रुपया प्रति वर्ग मीटर पट्टा दर पर भूमि आवंटित करने को अनुमति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के सदवां में उप-तहसील खोलने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने लाहौल-स्पिति जिला की केलांग तहसील के कारगा गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोलधार, बाग चुवासी, जाच और कांदी टिक्कर को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने, कुल्लू जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय न्योली, मेहा और शालीन को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा मण्डी जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हराबोई, काहनू, रीचानी, पालाहोटा, चम्बी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा कुल्लू जिला में राजकीय उच्च विद्यालय डोगरी, सारी, जिन्दुआर और हलान-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 82 पद सृजित करने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला के घण्डालवी में डिग्री काॅलेज खोलने का निर्णय लिया।

Sunday, February 13, 2022

नूरपुर: भडवार में बच्चों ने निपटा भूकंप से और की गंदे पानी की जाँच

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 फरवरी 2022 

विकासखंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडवार में  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान बच्चों ने विद्यालय व आसपास के क्षेत्र के साफ सफाई की। तदोपरांत भारतेन्दु चौधरी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने बच्चों को भूकंप के समय व भूकंप के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति से कैसे निपटा जाये के वारे में जानकारी डेमोंस्ट्रेशन सहित प्रदान की।
वहीँ जल संसाधन विभाग के बीआरसी सैंडी ठाकुर व् जगदीप (सहायक रसायनज्ञ) ने बच्चों को पानी की जांच किस प्रकार की जाये और गंदे पानी से होने विमारियों व उनकी रोकथाम कैसे की जाये के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने पानी के कुछ नमूनों की जांच भी बच्चों से करवाई।
प्रभारी अनिल शर्मा, सपना शर्मा व् प्रधानाचार्य महोदय ने भारतेन्दु चौधरी, सैंडी ठाकुर व् जगदीप की बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार प्रकट किया।


Friday, February 11, 2022

ग्रीन टैक्स एकत्रित करने के लिए एन.ई.टी.सी. फास्टैग बैरियर स्थापित

(हिमाचलविज़िट) 11 फरबरी 2022 

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने ग्रीन टैक्स एकत्रित करने के लिए एन.ई.टी.सी. फास्टैग बैरियर स्थापित किया है। यह बैरियर मनाली के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया है, जहां प्रदेश में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। मनाली पहुंचने वाले पर्यटक अब स्वचालित फास्टैग बैरियर पर ग्रीन टैक्स का भुगतान कर सकेंगे।
कुल्लू जिला प्रशासन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आई.डी.एफ.सी. बैंक और नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एन.पी.सी.आई.) के सहयोग से स्थापित अपनी तरह के इस पहले ग्रीन टैक्स बैरियर से न केवल राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि राजस्व हानि को भी रोका जा सकेगा।
मनाली आने वाले पर्यटक अब आलू ग्राउंड बैरियर पर फास्टैग के माध्यम से बिना किसी परेशानी के अपने ग्रीन टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। कुल्लू पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रबंधित, यह पहल एन.ई.टी.सी. फास्टैग के माध्यम से ग्रीन टैक्स के संग्रह में दक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस बैरियर के माध्यम से पर्यटकों को गाड़ियों की लंबी कतारों से राहत मिलेगी और उनके समय की भी बचत होगी।
मनाली में शुरू हुए इस बैरियर से भारत सरकार के लैस कैश अर्थव्यवस्था के उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह पहल हिमाचल प्रदेश में डिजिटल लेनदेन और भुगतान को बढ़ावा देगी।


Thursday, February 10, 2022

बच्चों का भविष्य अंधकारमय लेकिन हिमाचल सरकार बेपरवाह

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 10 फरबरी 2022 
पिछले कल हुई प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग से बहुत से अभिभावकों को आस थी कि अब नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल भी खुल जायेंगे और कक्षाएं सुचारू रूप से ऑफलाइन माध्यम से स्कूलों में शुरू हो जाएंगी। परंतु एक बार फिर  सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य के बारे में कोई उचित निर्णय ना लेना अभिभावकों व बच्चों लिए मानसिक तनाव का कारण बनता हुआ नजर आ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि सरकार स्कूल खोलने पर कोई निर्णय न ले कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रही है।  
अभिभावक ममता कुमारी का कहना है कि मेरे दो बच्चे हैं । वह दोनों बच्चे दूसरी व चौथी कक्षा में पढ़ते हैं । घर में फोन ना होने की वजह से पिछले 2 साल में बच्चे बहुत कम ऑनलाइन कक्षा में पढ़ पाए हैं । सरकार से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द छोटी कक्षाओं के स्कूल खोले जाएं । ताकि हमारे बच्चे स्कूल आकर वार्षिक परीक्षाओं से पहले कुछ ना कुछ सीख पाएं।
केवल सिंह का कहना है कि मेरा पौता एलकेजी से सीधा ही बिना स्कूल गए पहली कक्षा में पहुंच गया है। परंतु पिछले दो साल में नया कुछ सीखना तो दूर की बात पढ़ाई में भी सब कुछ भूल गया है। सरकार से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द स्कूलों को खोल दिया जाए नहीं तो सरकार जो यह अनपढ़ पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, यही अनपढ़ पीढ़ी आज से 10- 12 साल बाद हमें पूछेगी कि कोरोना महामारी आई थी और आकर चली ग​ई। परंतु आपने क्यों हमारे भविष्य से खिलवाड़ कर दिया।
वही अभिभावक सुलेन्द्र कुमार का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीसरी, पांचवी व आठवीं कक्षा का बोर्ड कर दिया है। जिसमें इस बार तीसरी, पांचवी व आठवीं कक्षा के बच्चे बोर्ड कक्षाओं में अपीयर होंगे। जिनके प्रश्नपत्र भी शिक्षा विभाग जारी करेगा और रिजल्ट भी। परंतु मेरा बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता है और कोरोना महामारी के कारण वह पिछले 2 साल से स्कूल में नहीं गया है। तो वह किस प्रकार से इस बोर्ड परीक्षा में अपने आप को अपीयर करवाएगा, इस परीक्षा में सफल होगा। सरकार से विनम्र निवेदन है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए इन कक्षाओं का संचालन स्कूल में ऑफलाइन माध्यम से किया जाए ताकि अगले 15-20 दिनों में स्कूल आकर बच्चे कुछ ना कुछ सीख पाएं।
इसी संदर्भ में जिला कांगड़ा निजी स्कूल संगठन के उपाध्यक्ष सुशवीन पठानिया का कहना है कि जिला कांगड़ा के करीब 200 निजी स्कूल संचालक भी सरकार से कई बार नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खोलने की गुहार लगा चुके हैं। परंतु सरकार को इस बात की किसी भी प्रकार से चिंता नहीं है कि हमारे प्रदेश के बच्चे पिछले दो साल से स्कूल ही नही ग​ए, ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय होने वाला है। 
उनका कहना है कि बार-बार मीडिया व न्यूज़ चैनलों के माध्यम से भी सरकार तक हम ने मांग उठाई है लेकिन सरकार ने अभी तक छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल बंद होने से बहुत से अध्यापक, ड्राइवर, कण्डक्टर आदि लोग बेरोजगार हो गए हैं। अगर अभी भी स्कूल नहीं खुले तो बच्चों की पढ़ाई के साथ- साथ वेरोजगार लोगों की तादाद भी बढ़ेगी और लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।
उन्होने माननीय शिक्षा मंत्री श्री गोविंद ठाकुर जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द सभी स्कूलों को खोल दिया जाए ताकि बच्चे स्कूल आकर अच्छे ढंग से कुछ सीख पाएं ।

नूरपुर: सदवां की साक्षी बनेगी डॉक्टर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 10 फरबरी 2022 
उपमंडल नूरपुर की पंचायत सदवां की बेटी साक्षी पठानिया अब डॉक्टर बनेगी। साक्षी पठानिया स्पुत्री भूपिंदर सिंह पठानिया ने नीट की परीक्षा पास करके अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है। साक्षी पठानिया की आरंभिक शिक्षा रोज़ पब्लिक स्कूल सुलियाली से हुई। होनहार व  लग्न के साथ पढ़ाई करने वाली साक्षी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला से की। 
अपने दादा जी को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाली साक्षी ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की। अपनी सफलता का श्रेय साक्षी पठानिया अपने माता पिता अपने स्वर्गीय दादाजी तथा गुरुजनों को देती है। साक्षी पठानिया की कामयाबी पर उप प्रधान सिकंदर राणा व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार ने साक्षी पठानिया तथा उनके परिवार को बधाई देते हुए कामना की है कि साक्षी पठानिया डॉक्टर बनकर समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी। 
साक्षी पठानिया ने कहा कि उसका बचपन से सपना था कि वह बड़ी हो कर एक डाक्टर बन कर देश की सेवा करे।साक्षी ने कहा कि वह अपने दादा जी को अपना प्रेरणा स्रोत मानती है जिन्होंने उच्च पदों पर रहते हुए भी पूरी ईमानदारी और शालीनता से जीवन यापन किया। साक्षी ने कहा कि वह उनके पद चिन्हों पर चलने की भरपूर कोशिश करेगी। 

Wednesday, February 9, 2022

जानिए: हिमाचल प्रदेश में शिव सेना (बाल ठाकरे) ने किसे दिखाया बाहर का रास्ता

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 09 फरबरी 2022 
हिमाचल प्रदेश में शिव सेना (बाल ठाकरे) को मजबूत करने के लिए एक वर्चुयल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठक राजेश कुमार (राजू) ने की। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई, वहीं कुछ लोगों को पद मुक्त कर उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया। 
जानकारी देते हुए शिव सेना बाल ठाकरे हिमाचल इकाई के प्रदेश संगठक राजेश कुमार ने बताया कि 2022 हिमाचल प्रदेश के लिए अहम वर्ष है क्योंकि इसी वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। उसी को मद्दे नजर रखते हुए कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी संगठन में दी गई है और कुछ लोगो को संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण पदभार मुक्त कर बाहर का रास्ता दिखाया गया है।  
राजेश कुमार ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में शिव सेना विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए पूरी तरहा से तैयार है। उसी को मद्दे नजर रखते हुए वर्चुल बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में भावी प्रत्याशियों के बारे में गहन चिंतन किया गया वहीं कुछ लोगो को संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। 
उंन्होने कहा कि राष्ट्रीय संगठक गुलाव चंद दुबे के आदेशानुसार भूपेंद्र मेहरा को शिवसेना विरोधी गतिविधियों के कारण शिवसेना हिमाचल के प्रत्येक पदों से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सोंधी, सचिव भाग सिंह, उपाध्यक्ष जसवंत कटोच, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, संजय पटेल, हरीश अटवाल, पंकज कौशल, अजय कौशल, जय दत्ता, हरदीप सैनी, आशीष शर्मा, जोगिंदर शर्मा, अंकुश शर्मा, भवानी सेना अध्यक्षा आरती सोनी आदि ने भी बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

🔴हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय | रात्रि कर्फ्यू, शादियों अन्य समारोहों पर बड़े फैसले

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश गौण खनिज (रियायत) और खनिज (अवैध खनन, उसके परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियम, 2015 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई, ताकि सड़कों व सुरक्षा दिवारों के निर्माण, डंगों की सोलिंग इत्यादि में लघु खनिज पदार्थों का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। इससे विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए पत्थर और रेत जैसे खनिज पदार्थों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों से संबंधित सड़कों के निर्माण कार्यों के दौरान उत्पन्न होने वाले गौण खनिज पदार्थों के उसी कार्य के लिए उपयोग की अनुमति खनन अधिकारी प्रदान करेंगे। इसमें सड़कों के निर्माण सहित सुरक्षा दीवार, डंगों की सोलिंग इत्यादि के कार्य शामिल होंगे, जिसमें एक समय में 10 हजार मीट्रिक टन प्रतिमाह और अधिकतम 20 हजार मीट्रिक टन प्रति कार्य के उपयोग की ही अनुमति होगी, जिसके लिए कार्य करवा रहे प्रभारी अभियन्ता, जोकि सहायक अभियन्ता के पद से कम नहीं होगा, की रिपोर्ट को आधार माना जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने इसमें एक नियम सम्मिलित करने का भी निर्णय लिया, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति खनन लीज़ होल्डर नहीं है और उसने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और ट्रांजिट फार्म उपलब्ध नहीं करवा सका है, तो उसे प्रचलित दरों पर राॅयल्टी और राॅयल्टी के 25 प्रतिशत जुर्माने का भुगतान करना होगा।
बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण लागू नाइट कर्फ्यू हटाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, सभी बाहरी एवं आंतरिक स्थलों में सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और अन्य समारोहों, जिसमें विवाह एवं अंतिम संस्कार इत्यादि शामिल हैं, में 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों के शामिल होने की भी अनुमति प्रदान की गई।
🔴नूरपुर: सरकार ने किया निराश | निक्का ने जीता विश्वास | बरण्डा गांव की कहानी....

Tuesday, February 8, 2022

व्यापारिक कस्वा जसूर में पुलिस ने काटे चालान: बसूला 3 हज़ार रुपये जुर्माना

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 08 फरबरी 2022 
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में मंगलवार को पुलिस ने यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान काट कर 3 हज़ार रुपये जुर्माना बसूल किया। एसपी कांगड़ा के दिशानिर्देश अनुसार यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए। 
पुलिस ने थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में नाका लगाया था, नाके के दौरान यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के बिना हैलमेट ओर ट्रिपल राइडिंग के चालान काटे गए। पुलिस द्वारा 7 चालान किए गए और 3 हज़ार रुपये जुर्माना बसूल किया गया। पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। 
इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज अशोक ठाकुर, नरेश कुमार, सुनील कुमार व राहुल आदि मौजूद रहे।

Sunday, February 6, 2022

देव भूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए शीघ्र छेड़ा जायेगा व्यापक अभियान: शालिनी ठाकुर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 फरबरी 2022 

देवभूमि युवा संगठन द्वारा एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी ठाकुर ने की। बैठक के संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र व पहचान पत्र जारी किए गए। 
नवगठित पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष रीता देवी, सचिव रजत चौधरी, एग्जीक्यूटिव मेंबर विशाली, सोसायटी मेंबर आकृति चौधरी, फाइनैंशल एंड ट्रेजर दीपाली। जिला अध्यक्ष शिल्पी देवी, उपाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह, चेयरमैन सुरेंद्र कुमार, सेक्रेटरी (कांगड़ा-मंडी-चंबा) लोकेश्वर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। 
वहीँ इंदौरा से उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सेक्रेटरी आरती ठाकुर, चेयरमैन नंदनी देवी, उपाध्यक्ष जया बहादुर को जिम्मेदारी दी गई तो नूरपुर से उपाध्यक्ष रोहित कुमार, जनरल सेक्रेटरी रमजान अली खान, उपाध्यक्ष पल्लवी तथा चेयरमैन यश को नियुक्त किया गया। 
शालिनी ने कहा कि संगठन पात्र लोगों तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है साथ ही देव भूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए भी शीघ्र ही व्यापक अभियान छेड़ने जा रहा है । इस अवसर पर संगठन के श्यामू मिन्हास, राजकुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Thursday, February 3, 2022

हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार भर्ती || आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 फ़रवरी





हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने नायब तहसीलदार के पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ज़रूरी तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 फ़रवरी 2022
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 05 फ़रवरी 2022
अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें