Monday, February 28, 2022

रा.व.मा.पा. खन्नी में आयोजित7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 फरवरी 2022 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी में आयोजित 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का सोमवार को समापन हो गया। समापन समरोह की अध्यक्षता पाठशाला की प्रधानाचार्या महाजन ने की, जबकि क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र जच्छ के बरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र ने वतौर मुख्यातिथि समरोह में शिरकत की। 
इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र ने छात्र छात्राओं को जैविक खेती के वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीँ समारोह में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक बुराइयों सहित विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। मुख्यातिथि ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी रंजीव कुमार व रीता सहोत्रा ने किया। इस अवसर पर एस. एम्. सी. प्रधान व सदस्यों सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। 

No comments:

Post a Comment