शिव मन्दिर काठगढ़ में हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय महा शिवरात्रि पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके लिए एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने शिवरात्रि पर्व को लेकर काठगढ़ शिव मन्दिर सुधार सभा व इंदौरा के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ काठगढ़ मंदिर के प्रागण में विशेष बैठक का आयोजन किया।
बैठक में शिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने के लिए विशेष बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर इंदौरा के तहसीलदार व मेला अधिकारी मदन कुमार व शिव मंदिर काठगढ़ सुधार सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सभा ने शिव मंदिर काठगढ़ में होने वाले तीन दिवसीय शिवरात्रि पर्व मेले के सफल आयोजन के लिए अपने अपने विचार एसडीएम के समक्ष रखे खास। वहीँ मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी विचार किया गया जिंसमे भजन मंडली श्रद्धालुओं को शिव महिमा का गुणगान कर भक्ति रस में डुबोएगी।
बैठक में निम्न मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई:-
1) शिव मंदिर काठगढ़ मेले के दोरान मंदिर के प्रांगण में 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं सुरक्षा के लिहाज से कैमरों की संख्या में ओर इजाफा किया जा सकता है।
2) मेले को लेकर एचआरटीसी की 6 अतिरिक्त बसे लगाई जाएंगी जो काठगढ़ से इंदौरा के मण्ड क्षेत्र के गाँव पराल तक, बडुखर से लेकर काठगढ़, पठानकोट से लेकर काठगढ़ तक मंदिर तक श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी।
3) वही मेले के दौरान मिठाई की दुकानों व लँगरो में स्वास्थ्य विभाग व खाद्य निरीक्षक पूरी तरह से खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम इंदौरा को प्रेषित करेंगे और प्रसाद की दुकानो पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया है।
4) वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को व्हील चेयर पर मंदिर में माथा टेकने के लिए विशेष रास्ता बनाया गया है जहां से मंदिर के सेवादार उन्हें दर्शन कराएंगे।
5) मेले में अपनी अहम भूमिका ओर लोगो की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन ने करीब 200 से अधिक पुलिस के जवानों की मंदिर में तैनाती करने की माँग रखी है।
6) मेले के दौरान बिजली पानी की उचित व्यवस्था के लिए विद्युत व जल शक्ति विभाग तीन दिन तक मेले में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। वहीँ शौचालयों की साफ सफाई व मेले के दौरान डस्टबीन का खास प्रबंध किया जाएगा।
7) पार्किंग की व्यवस्था को लेकर मंदिर के दोनों तरफ दो बड़े पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या पेश न आए इसके लिए वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष तौर पर मन्दिर सभा द्वारा कार्य किया गया है।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष ने सरकार के समक्ष कुछ मांगे भी रखीं गईं। शिव मंदिर काठगढ़ सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने एसडीएम के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि मेले के दौरान लोगो की सुरक्षा व कानून व्यस्था बनाए रखने में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल को मन्दिर प्रशासन से शुल्क न लेते हुए निशुल्क तौर पर मंदिर में तैनात किया जाए जिसके लिए एसडीएम ने उच्चाधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को रखने की बात सभा से कही।
वहीँ शिव मंदिर काठगढ़ के मुख्य महंत कालिदास ने मेले के सफल आयोजन के लिए शिव मंदिर सुधार सभा को 1 लाख 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment