Sunday, February 13, 2022

नूरपुर: भडवार में बच्चों ने निपटा भूकंप से और की गंदे पानी की जाँच

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 फरवरी 2022 

विकासखंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडवार में  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान बच्चों ने विद्यालय व आसपास के क्षेत्र के साफ सफाई की। तदोपरांत भारतेन्दु चौधरी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने बच्चों को भूकंप के समय व भूकंप के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति से कैसे निपटा जाये के वारे में जानकारी डेमोंस्ट्रेशन सहित प्रदान की।
वहीँ जल संसाधन विभाग के बीआरसी सैंडी ठाकुर व् जगदीप (सहायक रसायनज्ञ) ने बच्चों को पानी की जांच किस प्रकार की जाये और गंदे पानी से होने विमारियों व उनकी रोकथाम कैसे की जाये के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने पानी के कुछ नमूनों की जांच भी बच्चों से करवाई।
प्रभारी अनिल शर्मा, सपना शर्मा व् प्रधानाचार्य महोदय ने भारतेन्दु चौधरी, सैंडी ठाकुर व् जगदीप की बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment