Friday, March 31, 2023

🔴प्रदेश वासियों को झटका: बिजली दरों में 22 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली की बढ़ी हुई दरों का झटका लगा है। जानकारी अनुसार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी हैं। बिजली की नई तय की गई दरों में उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 22 से 26 पैसे अधिक चुकाने होंगे।
125 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अधिक दाम में बिजली मिलेगी तो वहीँ कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड के अनुसार 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली के अधिक दाम चुकाने होंगे। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

Thursday, March 30, 2023

काठगढ़ मंदिर में आयोजित सप्तशती पाठ का गुरुवार को समापन

समाचार हिमाचल: 30 मार्च 2023
प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्वयं भू-प्रकट आद शिवलिंग काठगढ़ मंदिर सुधार सभा द्वारा आयोजित सप्तशती पाठ गुरुवार को सम्पूर्ण किया गया। सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभा समय समय पर इस प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। श्री राम नवमी के उपलक्ष्य पर चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ आज हवनयज्ञ के साथ सम्पूर्ण किया गया। जिसके बाद रिहोली व खेत्री कलस का व्यास नदी में विसर्जन किया गया। तत्पश्चात सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व अन्य पदाधिकारियों द्वारा कंजक पूजन भी किया गया। 

Wednesday, March 29, 2023

हिमाचल और पंजाब के मुख्यमंत्री आमने-सामने

समाचार हिमाचल: 29 मार्च 2023 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मामलों पर सारगर्भित चर्चा की। बैठक के उपरांत पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल और पंजाब के मध्य सदैव मधुर संबंध रहे हैं और इन दोनों ही राज्यों की साझा सांस्कृतिक विरासत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में जलविद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस सहित भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) और शानन जलविद्युत परियोजना तथा पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल उपकर के विषय में आज की बैठक में पुनः कुछ भ्रांतियों का निवारण किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश द्वारा लगाया जाने वाला जल उपकर, जल पर नहीं अपितु प्रदेश में कार्यरत जलविद्युत परियोजनाओं पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जल उपकर से पंजाब तथा हरियाणा को कोई नुकसान नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल उपकर सहित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के विषय में समुचित विचार-विमर्श के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव तथा ऊर्जा सचिव एवं पंजाब के समकक्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति विभिन्न विषयों पर बातचीत कर मामलों को समयबद्ध निपटाएगी। समिति भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की परियोजनाओं पर भी चर्चा करेगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बैठक में शानन परियोजना के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। 110 मेगावाट की शानन परियोजना कि 99 वर्ष की लीज वर्ष 2024 में समाप्त हो रही है। बैठक में इस परियोजना के भविष्य के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी के मध्य रोप-वे के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री को हिमाचल आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बैठक में जल उपकर एवं विभिन्न जल परियोजनाओं सहित हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के विषय पर विस्तृत बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हिमाचल एवं पंजाब भविष्य में धार्मिक पर्यटन की विभिन्न साझा परियोजनाओं पर एक साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जल उपकर के विषय में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया तथा पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tuesday, March 21, 2023

टीबी मुक्त भारत अभियान को जनआंदोलन बनाने की आवश्यकता: SDM Nurpur

राकेश शर्मा (जसूर) 21 मार्च:

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता देना तथा इस अभियान को जनआंदोलन बनाना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। यह उदगार उन्होंने आज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में नूरपुर स्वास्थ्य खण्ड द्वारा क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीबी रोगियों की पहचान करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को और व्यापक तरीके से चलाने व इसे सफल बनाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ अन्य विभागों व लोगों को इससे जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को झुग्गी -झोपड़ियों में रहने वालों तथा ईंट भट्ठों में काम करने वाले लोगों में टीबी बीमारी की नियमित जांच को जरूरी बनाने हेतु विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोगियों को निशुल्क उपचार के साथ निक्षय पोषण योजना के तहत 6 माह तक निक्षय मित्र पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से टीबी रोगियों की मदद के लिए अन्य विभागीय अधिकारियों को भी जोड़ कर उन्हें निक्षय मित्र बनाने का आग्रह किया।
एसडीएम ने कहा कि यह चिंता की बात है कि टीबी रोग से युवा पीढ़ी भी ग्रसित हो रही है। उन्होंने बताया कि नूरपुर स्वास्थ्य खण्ड में वर्तमान में 113 टीबी रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में इस बीमारी को लेकर अभी भी हीनभावना है । इस भ्रम को समाज से दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
इस मौके पर बीएमओ डॉ दिलवर सिंह ने पीपीटी के माध्यम से टीबी मुक्त अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर टीबी बीमारी को मात दे चुके टीबी चैंपियन निखिल चौधरी तथा संतोख सिंह ने भी बीमारी तथा उपचार बारे अनुभव साझा किए।
बैठक में बीएमओ डॉ दिलवर सिंह, पीएचसी नूरपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ सुप्रिया महाजन,एसडीएएमओ डॉ कुलतार चंद, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रीना गुप्ता, आईटीआई के प्रिंसिपल चैन सिंह,तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त सहायक अभियंता अनूप उप्पल, हेल्थ सुपरवाइजर राजेश सहोत्रा, टीबी की बीमारी को मात देने वाले टीबी चैंपियन निखिल चौधरी,संतोख सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Friday, March 17, 2023

जाच्छ में 'महक' परियोजना के तहत कार्यशाला संपन्न

राकेश शर्मा (जसूर) 17 मार्च:

लेमनग्रास, सिट्रोनेला, जिरेनियम, तुलसी का अर्क, सफेदे के तेल बनाने की सिखाई तकनीक
उद्यान विभाग के सौजन्य से क्षेत्रीय बागवानी एवं प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र जाच्छ में शुक्रवार को 'महक परियोजना' के अंतर्गत 13 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।
जानकारी देते हुए विषय वाद विशेषज्ञ डॉ हितेंद्र पटियाल ने बताया कि कार्यशाला में फतेहपुर विकास खंड के 30 उन्नत किसानों को सुगंधित एवम औषधीय पौधों की खेती, मूल्यवर्धन व व्यापारीकरण का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में किसानों को लेमनग्रास, सिट्रोनेला, जिरेनियम, तुलसी का अर्क, सफेदे के तेल को बनाने की तकनीक सिखाई गई। इसके अतिरिक्त शिविर में किसानों को औषधीय व सुगंधित पौधो को उगाने की विधि सिखाने के साथ उनके मूल्यवर्धन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में किसानों को देसी गाय के गोबर एवं औषधीय पौधों के मिश्रण से धूप बनाने की विधि के बारे में भी सिखाया गया साथ ही बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर एसोसिएट निदेशक डॉक्टर अतुल गुप्ता, डॉक्टर संजीव चौधरी, डॉक्टर उपिंदर गुप्ता, डॉक्टर अनूप महाजन, डॉ के एस पंत, डॉक्टर दुष्यंत शर्मा, डॉक्टर ऋषि डोगरा ,विषय वाद विशेषज्ञ डॉ हितेंद्र पटियाल, बागवानी विकास अधिकारी जोगिंदर कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Thursday, March 9, 2023

परिवार तथा समाज को आगे ले जाने में महिलाओं का अतुलनीय योगदान: एसडीएम गुरसिमर सिंह

परिवार तथा समाज को आगे ले जाने में महिलाओं का अतुलनीय योगदान: एसडीएम गुरसिमर सिंह

राकेश  शर्मा (जसूर) 9 मार्च : 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से वीरवार को बचत भवन नूरपुर में उपमंडल स्तरीय एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर सिंह बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार तथा तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि महिलाएं समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके बिना विकसित, समृद्ध और संस्कारवान समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है । उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक समाज की महिला ने अपने साहस, अथक परिश्रम तथा बुद्धिमता से विश्व पटल पर अपनी शक्ति की पहचान स्थापित करवाई है।
उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति हमें नारी शक्ति के प्रति आदर और स्नेह की भावना सिखाती है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए महिला शक्ति का आभार जताया।उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा में भी महिलाएं सैन्य सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर आज अपना लोहा मनवा रही हैं। जोकि सबके लिए बड़े गौरव की बात है।
एसडीएम ने कहा कि आज की महिला बहुत प्रतिभावान है तथा पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर समाज को आगे ले जाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं से समाज में व्यापक बुराईयों को खत्म करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी भी दी।
इस मौके पर आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी स्टाफ की महिलाओं ने भी पहाड़ी तथा पंजाबी गानों की प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के साथ अन्य क्षेत्रों में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए लोहारपुरा पंचायत की बेटी आकृति शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस नगर पार्षद प्रवेश कुमार, सांख्यिकी सहायक सुनीत कुमार, सुपरवाइजर पंकज कुमार, किरण बाला, हिमा देवी, रेणुका, चेतना, लिपिक दौलत राम, पोषण अभियान समन्वयक संतोष कुमारी सहित अन्य आंगनबाड़ी स्टाफ, बच्चे तथा गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्ते रखेंगे पैनी नज़र: एसडीएम नूरपुर ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

एसडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा......व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उड़न दस्ते रखेंगे पैनी नज़र

परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रखने व उसका बैकअप उपलब्ध रखने के दिशानिर्देश

परीक्षा केंद्र के नजदीक किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं

राकेश शर्मा (जसूर) 9 मार्च: 


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 मार्च से संचालित की जा रही 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर वीरवार को एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने उपमंडल के तहत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया तथा सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने के साथ बच्चों के बैठने, बिजली की समुचित व्यवस्था व अन्य जरूरी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी स्कूल प्रमुखों के साथ बैठक कर परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह क्रियाशील रखने व उसका बैकअप उपलब्ध रखने, नकल को रोकने सहित परीक्षा के संचालन के सम्बंध में अन्य आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि नकल को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों के अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है जो सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नज़र रखेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के नजदीक किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे बिना किसी डर व तनाव से परीक्षा देने व वर्ष के दौरान की गई मेहनत का उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद व्यक्त की है।

Monday, March 6, 2023

नूरपुर की गुरचाल पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

नूरपुर की गुरचाल पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित...
मुफ्त कानूनी सहायता बारे दी जानकारी...

राकेश शर्मा (जसूर) 6 मार्च : 


विकास खंड नूरपुर  की पंचायत गुरचाल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के उपलक्ष्य पर उपमंडल स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।


इस अवसर पर नूरपुर कोर्ट की तरफ से अधिवक्ता पवन जग्गी तथा ललिता राजपूत ने महिलाओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारों की सही जानकारी न होने तथा जागरूकता के अभाव में महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। उन्होंने मातृशक्ति को अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया। शिविर में महिलाओं ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर नूरपुर कोर्ट के नायव नाज़र कार्तिक शर्मा तथा गुरचाल पंचायत के प्रतिनिधिओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Saturday, March 4, 2023

व्यवसाय: घाड़ जरोट के विवेक एक साल में कमा रखे लगभग लाख 5 लाख रूपये

राकेश शर्मा (जसूर) 04 मार्च 2023 

घाड़ जरोट के विवेक एक साल में कमा रखे लगभग लाख 5 लाख रूपये..... 

खेतीबाड़ी व्यवसाय ने दिखाई विवेक को प्रगति की नई राह..... 

खाद्य फसलों व सब्ज़ियों के उत्पादन से मिल रहा आर्थिक स्वावलंबन..... 

एक ओर युवा पीढ़ी आज के समय में जहां अपने खेतीबाड़ी और पशुपालन जैसे पुश्तैनी व्यवसाय से विमुख हो रही है, वहीं कुछ युवा पूर्वजों से विरासत में मिली खेतीबाड़ी की सीख को अपनाने के साथ आधुनिक तरीके से इस व्यवसाय को आगे बढ़ा कर जहाँ समाज के लिए नई मिसाल पेश कर रहे हैं वहीँ अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधर रहे हैं। 
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत घाड़ जरोट गांव के विवेक कुमार की पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान परिवार से है। उनके पिता सरकारी नौकरी के दौरान भी इस व्यवसाय से जुड़े रहे। वर्ष 2008 में सेवानिवृति के पश्चात उन्होंने खेतीबाड़ी तथा पशुपालन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने अपने बेटे विवेक को जमा दो की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत आईटीआई करवाई। जिसके उपरांत वर्ष 2000 से 2005 तक विवेक कुमार ने परवाणु में निजी क्षेत्र में नौकरी की। उनके पिता ने नौकरी छोड़ कर पुस्तैनी व्यवसाय से जुड़ने को कहा। विवेक ने वर्ष 2006 में अपने पिता जी के साथ कृषि व्यवसाय से जुड़ कर विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कृषि विभाग से खेतीबाड़ी की उन्नत तकनीकों तथा व्यवसाय चलाने के लिए बताए गए आधुनिक तरीकों को भी अपनाने के साथ समय-समय पर मिलते मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन से विवेक खेतीबाड़ी के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके पिता जिनका गत वर्ष मई माह में देहांत हो चुका है, द्वारा दिए गए मार्गदर्शन व गुर से विवेक आज 80 कनाल भूमि पर सब्ज़ियों तथा 40 कनाल भूमि पर गेहूं,धान,गन्ना तथा पशुओं के लिए हरे चारे का उत्पादन कर रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा उनके खेतों में सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिससे मौसम पर निर्भरता समाप्त हुई है।
वे खेतीबाड़ी में प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दे रहे हैं जिससे खेतीबाड़ी पर कम लागत आ रही है । उन्होंने गत वर्ष प्राकृतिक खेती से सब्जियां उगाने के साथ 15-20 क्विंटल गेहूं पैदा की थी। जिसमें से 10 क्विंटल गेहूं 3500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेची है। वे भविष्य में प्राकृतिक खेती की तकनीकों को अपनाकर अच्छी किस्म के उत्पाद उगा कर मार्किट में बेचने के प्रयास कर रहे हैं।

विवेक कुमार स्वंय स्वावलंबी होने के साथ 10 और लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अच्छी किस्म की 6 गाय भी पाल रखी हैं जिनसे प्रतिदिन 40-45 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है । जिसमें से 30 लीटर दूध की बिक्री कर रहे हैं। जबकि देसी खाद का अपने खेतों में प्रयोग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त मांग पर पनीर व दहीं भी बेचते हैं। विवेक अपने व्यवसाय से सालाना चार से पाँच लाख रुपए तक आमदनी कमा रहे हैं। घाड़ जरोट के विवेक एक साल में कमा रखे लगभग लाख 5 लाख रूपये 
प्रगतिशील किसान विवेक कुमार का कहना है कि वे खेतों में सीजन के अनुसार गेहूं, धान, मक्की, गन्ना के अतिरिक्त सब्जिओं में गोभी, टमाटर, भिंडी, बैंगन, मूली, शलगम, घीया, तोरी, पालक, धनिया , मटर, चुकंदर की खेती कर रहे हैं। जिससे सालाना 3 लाख रुपए तक कमाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे पुरखों ने गरीबी झेली है लेकिन जमीनें संभाल कर रखी। जिसकी बजह से हम नौकरी की इच्छा न करते हुए आज ज़मीन में ही अपना रोजगार चलाने के साथ 10 अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। उनका मानना है कि अन्य लोगों को भी कृषि व पशुपालन व्यवसाय से जुड़कर अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहिए।

कृषि विषयवाद विशेषज्ञ नगरोटा सूरियां डॉ राज कुमार भारद्वाज का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को समय-समय पर बीज,कृषि उपकरण अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त खेतों में जाकर मिट्टी की जांच, किसानों की समस्याओं का समाधान करने सहित अन्य तकनीकी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती हैं। यदि किसान को खेत में काम करते हुए चोट लग जाती है तो उस स्थिति में उसे मुख्यमंत्री खेतीहर मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 10 हजार से 3 लाख रुपए तक की सहायता भी प्रदान की जाती है। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक युवा कृषि व्यवसाय से जुड़ें तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आमदनी बढ़ाएं।
इस वारे कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार का कहना है खेती हमारा पुश्तैनी व्यवसाय है। किसानों की समस्याओं का खेतों में हल करने एवम अधिक से अधिक लोगों को कृषि व्यवसाय से जोड़ने के लिए "चलो गांव की ओर" मुहिम शुरू की गई है। विभाग से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक खेत खलिहान में जाकर किसानों की समस्याओं का निदान करें। उनका मानना है कि भूमि से अधिक ख्याति और समृद्धि हमें कोई नहीं दिला सकता।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु की सरकार प्रदेश में कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभकारी बनाने के लिए किसानों को संसाधन और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन व्यवसायों से जोड़ कर ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ बनाया जा सके।

Friday, March 3, 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

समाचार हिमाचल: 3 फरवरी 2023 
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पैंशन योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से लगभग 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे तथा भविष्य में जो नए कर्मचारी सरकारी सेवा में नियुक्त होंगे, वे पुरानी पैंशन व्यवस्था में आयेंगे।
इन कर्मचारियों को जीपीएफ के अन्तर्गत भी लाया जाएगा तथा जिन एनपीएस कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 15 मई, 2003 के उपरान्त हुई है, उनको भावी तिथि से ओपीएस पैंशन दी जाएगी।
नियमों में आवश्यक संशोधन के उपरान्त एनपीएस में सरकार और कर्मचारियों द्वारा जारी अंशदान 1 अप्रैल, 2023 से बन्द हो जाएगा। यदि कोई कर्मचारी एनपीएस के तहत शासित होना चाहते हैं तो वे अपनी सहमति एनपीएस में रहने के लिए सरकार को दे सकते हैं।
ओपीएस लागू करने पर सरकार वर्ष 2023-24 में 1000 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्यय करेगी। मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार से प्रदेश की 8000 करोड़ रूपये एनपीएस राशि को लौटाने का प्रस्ताव भी पारित किया है।
मंत्रिमंडल ने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में नियमों में बदलाव करने तथा आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत इन्सेटिव (प्रोत्साहन) आधार पर 780 आशा वर्कर रखने का निर्णय लिया गया। यह सामुदायिक स्तर पर सुगम और विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सामुदायिक प्रक्रिया कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा सेवा प्रदाता (फेसिलिटेटर) रखने के लिए दिशा-निर्देशों को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी लड़कियों तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारों के लड़कों को प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के माध्यम से 600 रुपये प्रति विद्यार्थी राशि हस्तांतरित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। यह राशि स्कूल की वर्दी के लिए इन विद्यार्थियों अथवा उनकी माता के नाम हस्तांतरित की जाएगी और इससे राज्य के लगभग 3.70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश टोल्ज एक्ट, 1975 के तहत वर्ष 2023-24 के लिए टोल बैरियर को नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पट्टे पर देने की भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने वन विभाग के अभियान्त्रिकी स्टाफ का युक्तिकरण करने को भी स्वीकृति प्रदान की और इन 26 अभियान्त्रिकी स्टाफ की सेवाएं लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड और हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटिड में समाहित की जाएंगी।
मंत्रिमंडल ने योल खास कंटोनमेंट बोर्ड से बाहर सिविल क्षेत्र को साथ लगती ग्राम पंचायतों रक्कड़, बाघनी, तंगोरटी खास और नरवाणा खास में सम्मिलित करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम, 2021 और हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान नियम, 2022 को निरस्त करने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नेरचौक, मंडी में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में सहायक आचार्य का पद भरने का निर्णय लिया गया।

Wednesday, March 1, 2023

आधुनिक पब्लिक स्कूल: सुजल मिस्टर फेयरवेल और रुपाली मिस फेयरवेल

राकेश शर्मा (जसूर) 01 मार्च 2023
आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली ) में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नवमी के छात्रों ने कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया। जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल के लिए चुनने के लिए प्रतियोगिता करवाई ग​ई, जिसमें माॅडलिंग, गायन, प्रश्नोत्तरी व 40 सैकण्ड के लिए अट्टाहस नामक चार राऊन्ड करवाए ग​ए। इस प्रतियोगिता में सुजल को मिस्टर फेयरवेल व रुपाली को मिस फेयरवेल चुना गया ।
विदाई पार्टी के दूसरे टाईटल मिस्टर व मिस पर्सनैलिटी के लिए करीव 10 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें आख़िर में भुवन को मिस्टर पर्सनैलिटी व आस्था को मिस पर्सनैलिटी चुना गया।
कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा दसवीं के छात्रों को उपहार स्वरुप फनी व यादगार गिफ्ट दिए ग​ए। कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा भी स्कूल के सभी अध्यापकों को यादगार स्वरुप उपहार भेंट किए ग​ए ।
विदाई समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के छात्रों को स्कूल अध्यापकों कीर्ति, अनुपमा, सुमन, रूचि, सुचेता, पल्लवी, विन्ता, जया भारती, सरला, नविता, वन्दना, रीना, मधु, राजेश, मोनिका व लीना का भी विशेष रुप से सहयोग मिला। स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने दसवीं कक्षा के सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी ।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरोड़ में वार्षिक पारितोषिक व शिक्षा संवाद कार्यक्रम की धूम

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 मार्च 2023
केन्द्र पाठशाला काथल के अधीनस्थ पाठशाला चरोड़, ग्योरा और काथल के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरोड़ के प्रांगण में  वार्षिक पारितोषिक व शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किरण वाला, खण्ड राजा का तालाब द्वारा मां सरस्वती माता के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम  शुभारम्भ किया गया। वे कार्यक्रम  बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुई थी। जबकि कार्यक्रम का संचालन पाठशाला के शिक्षक अजय नांगला द्वारा किया गया।
वार्षिक पारितोषिक व शिक्षा संवाद कार्यक्रम के साथ ही 'निपुण भारत निपुण हिमाचल' मिशन के अन्तर्गत निपुण मेले का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर बाल्यावस्था शिक्षा और सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का भी आह्वान किया गया। वहीं बीआरसी कुलदीप सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यमक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोहर लाल, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्तर अजय शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा के मुख्य संरक्षक राजेंद्र शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह, बीआरसी कुलदीप सिंह, केन्द्र मुख्य शिक्षक अजय शर्मा, मुख्य शिक्षक प्रशोत्तम चन्द, मुख्य शिक्षिका सविता शर्मा, मुख्य शिक्षक जोगिंदर सिंह, शिक्षक अजय नांगला, सतीश कुमार, शिवानी, दिनेश कुमारी, इन्दु वाला, बरिन्दर सिंह, एसएमसी प्रधान सीमा देवी, पंचायत प्रधान शारदा देवी और बच्चों के अविभावक व स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रधान व सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।