Monday, March 6, 2023

नूरपुर की गुरचाल पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

नूरपुर की गुरचाल पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित...
मुफ्त कानूनी सहायता बारे दी जानकारी...

राकेश शर्मा (जसूर) 6 मार्च : 


विकास खंड नूरपुर  की पंचायत गुरचाल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के उपलक्ष्य पर उपमंडल स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।


इस अवसर पर नूरपुर कोर्ट की तरफ से अधिवक्ता पवन जग्गी तथा ललिता राजपूत ने महिलाओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारों की सही जानकारी न होने तथा जागरूकता के अभाव में महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। उन्होंने मातृशक्ति को अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया। शिविर में महिलाओं ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर नूरपुर कोर्ट के नायव नाज़र कार्तिक शर्मा तथा गुरचाल पंचायत के प्रतिनिधिओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment