केन्द्र पाठशाला काथल के अधीनस्थ पाठशाला चरोड़, ग्योरा और काथल के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरोड़ के प्रांगण में वार्षिक पारितोषिक व शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किरण वाला, खण्ड राजा का तालाब द्वारा मां सरस्वती माता के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। वे कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुई थी। जबकि कार्यक्रम का संचालन पाठशाला के शिक्षक अजय नांगला द्वारा किया गया।
वार्षिक पारितोषिक व शिक्षा संवाद कार्यक्रम के साथ ही 'निपुण भारत निपुण हिमाचल' मिशन के अन्तर्गत निपुण मेले का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर बाल्यावस्था शिक्षा और सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का भी आह्वान किया गया। वहीं बीआरसी कुलदीप सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यमक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोहर लाल, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्तर अजय शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा के मुख्य संरक्षक राजेंद्र शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह, बीआरसी कुलदीप सिंह, केन्द्र मुख्य शिक्षक अजय शर्मा, मुख्य शिक्षक प्रशोत्तम चन्द, मुख्य शिक्षिका सविता शर्मा, मुख्य शिक्षक जोगिंदर सिंह, शिक्षक अजय नांगला, सतीश कुमार, शिवानी, दिनेश कुमारी, इन्दु वाला, बरिन्दर सिंह, एसएमसी प्रधान सीमा देवी, पंचायत प्रधान शारदा देवी और बच्चों के अविभावक व स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रधान व सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment