Thursday, March 9, 2023

परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्ते रखेंगे पैनी नज़र: एसडीएम नूरपुर ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

एसडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा......व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उड़न दस्ते रखेंगे पैनी नज़र

परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रखने व उसका बैकअप उपलब्ध रखने के दिशानिर्देश

परीक्षा केंद्र के नजदीक किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं

राकेश शर्मा (जसूर) 9 मार्च: 


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 मार्च से संचालित की जा रही 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर वीरवार को एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने उपमंडल के तहत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया तथा सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने के साथ बच्चों के बैठने, बिजली की समुचित व्यवस्था व अन्य जरूरी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी स्कूल प्रमुखों के साथ बैठक कर परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह क्रियाशील रखने व उसका बैकअप उपलब्ध रखने, नकल को रोकने सहित परीक्षा के संचालन के सम्बंध में अन्य आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि नकल को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों के अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है जो सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नज़र रखेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के नजदीक किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे बिना किसी डर व तनाव से परीक्षा देने व वर्ष के दौरान की गई मेहनत का उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद व्यक्त की है।

No comments:

Post a Comment