Thursday, March 9, 2023

परिवार तथा समाज को आगे ले जाने में महिलाओं का अतुलनीय योगदान: एसडीएम गुरसिमर सिंह

परिवार तथा समाज को आगे ले जाने में महिलाओं का अतुलनीय योगदान: एसडीएम गुरसिमर सिंह

राकेश  शर्मा (जसूर) 9 मार्च : 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से वीरवार को बचत भवन नूरपुर में उपमंडल स्तरीय एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर सिंह बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार तथा तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि महिलाएं समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके बिना विकसित, समृद्ध और संस्कारवान समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है । उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक समाज की महिला ने अपने साहस, अथक परिश्रम तथा बुद्धिमता से विश्व पटल पर अपनी शक्ति की पहचान स्थापित करवाई है।
उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति हमें नारी शक्ति के प्रति आदर और स्नेह की भावना सिखाती है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए महिला शक्ति का आभार जताया।उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा में भी महिलाएं सैन्य सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर आज अपना लोहा मनवा रही हैं। जोकि सबके लिए बड़े गौरव की बात है।
एसडीएम ने कहा कि आज की महिला बहुत प्रतिभावान है तथा पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर समाज को आगे ले जाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं से समाज में व्यापक बुराईयों को खत्म करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी भी दी।
इस मौके पर आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी स्टाफ की महिलाओं ने भी पहाड़ी तथा पंजाबी गानों की प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के साथ अन्य क्षेत्रों में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए लोहारपुरा पंचायत की बेटी आकृति शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस नगर पार्षद प्रवेश कुमार, सांख्यिकी सहायक सुनीत कुमार, सुपरवाइजर पंकज कुमार, किरण बाला, हिमा देवी, रेणुका, चेतना, लिपिक दौलत राम, पोषण अभियान समन्वयक संतोष कुमारी सहित अन्य आंगनबाड़ी स्टाफ, बच्चे तथा गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment