Wednesday, March 1, 2023

आधुनिक पब्लिक स्कूल: सुजल मिस्टर फेयरवेल और रुपाली मिस फेयरवेल

राकेश शर्मा (जसूर) 01 मार्च 2023
आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली ) में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नवमी के छात्रों ने कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया। जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल के लिए चुनने के लिए प्रतियोगिता करवाई ग​ई, जिसमें माॅडलिंग, गायन, प्रश्नोत्तरी व 40 सैकण्ड के लिए अट्टाहस नामक चार राऊन्ड करवाए ग​ए। इस प्रतियोगिता में सुजल को मिस्टर फेयरवेल व रुपाली को मिस फेयरवेल चुना गया ।
विदाई पार्टी के दूसरे टाईटल मिस्टर व मिस पर्सनैलिटी के लिए करीव 10 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें आख़िर में भुवन को मिस्टर पर्सनैलिटी व आस्था को मिस पर्सनैलिटी चुना गया।
कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा दसवीं के छात्रों को उपहार स्वरुप फनी व यादगार गिफ्ट दिए ग​ए। कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा भी स्कूल के सभी अध्यापकों को यादगार स्वरुप उपहार भेंट किए ग​ए ।
विदाई समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के छात्रों को स्कूल अध्यापकों कीर्ति, अनुपमा, सुमन, रूचि, सुचेता, पल्लवी, विन्ता, जया भारती, सरला, नविता, वन्दना, रीना, मधु, राजेश, मोनिका व लीना का भी विशेष रुप से सहयोग मिला। स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने दसवीं कक्षा के सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment