हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली की बढ़ी हुई दरों का झटका लगा है। जानकारी अनुसार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी हैं। बिजली की नई तय की गई दरों में उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 22 से 26 पैसे अधिक चुकाने होंगे।
125 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अधिक दाम में बिजली मिलेगी तो वहीँ कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड के अनुसार 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली के अधिक दाम चुकाने होंगे। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
No comments:
Post a Comment