Monday, November 30, 2020

रैहन में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, सोमवार को आए 19 नए मामले

शाश्वत वशिष्ट(हिमाचलविज़िट) 30 नवंबर 2020


सोमवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा रैहन में फिर कोरोना वायरस का बम फूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सिविल अस्पताल रैहन में कोबिड 19 जांच के लिये 67 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट किये गए जिनमे 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
जानकारी के अनुसार 47 लोगों के आरटी पीसीआर टैस्ट किये गए जिनकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह तक आएगी।
बता दें कि बीते शनिवार को सिविल अस्पताल रैहन में 123 लोगों के कोविड-19 जांच के लिये रैपिड एंटीजन टैस्ट हुए थे, जिनमें 24 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।  

Saturday, November 28, 2020

कोरोना संकट: जानिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की वीडियो काॅंन्फ्रेंसिंग में क्या निर्णय लिए गए

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 नवंबर 2020
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वीडियो काॅंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोविड-19 के कारण मृत्यु दर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीँ सभी सरकारी कर्मचारियों को 15 दिसम्बर तक पांच दिन कार्यालय और छठे दिन वर्क फ्राॅम होम करने का निर्णय लिया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक पांच दिन कार्यालय और छठे दिन वर्क फ्राॅम होम करने का निर्णय लिया है ताकि इस महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों शिमला, मण्डी, कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक कफ्र्यू लगाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जैसे सामाजिक समारोहों विवाह आदि के दौरान लोगों की लापरवाही के परिणामस्वरूप ही प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक समारोह अब वर्चुअली किए जाएंगे, जिनमें लोगों की उपस्थिति निर्धारित नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केन्द्रों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश को सात ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं। उन्होंने उपायुक्तों को इन ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि इन्हें शीघ्र स्थापित किया जा सके।
जय राम ठाकुर ने कहा कि अस्पतालों के प्रभावी प्रबन्धन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए कोविड वार्ड के प्रभारी के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करके अस्पतालों में फुलप्रूफ व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने उपायुक्तों को कोविड रोगियों के परीक्षण और उपचार के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत रह रहे एसिम्प्टोमेटिक रोगियों के उपचार के लिए उचित प्रोटोकाॅल अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को उचित दवा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन रोगियों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध की जाए ताकि खून में ऑक्सीजन की मात्रा की नियमित रूप से निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जलवायु में परिर्वतन के परिणामस्वरूप यह वायरस तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक कोविड-19 रोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वार्ड के कम से कम तीन राउंड सुनिश्चित करें।
जय राम ठाकुर ने कहा कि विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों के अधिक मामलों वाले स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में शीघ्र परीक्षण और ट्रेसिंग की सुविधा के लिए पर्याप्त पैरा मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी महसूस किया गया है कि निर्धारित एसओपी के पालन में लोगों की लापरवाही इस वायरस के फैलने का प्रमुख कारण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रवृत्ति पर नजर रखें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को लागू करके इस संबंध में उचित उपाय करें। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने भी इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस मौके पर मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों को तर्कसंगत बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के मिशन डायरेक्टर निपुण जिंदल, प्रधानाचार्य आईजीएमसी शिमला डाॅ. रजनीश पठानिया, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रवि शर्मा और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। 

Friday, November 27, 2020

ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम छत्र (रैहन) में दूर दराज से दिव्यांग पहुँच रहे इलाज हेतु

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 27 नवंबर 2020

ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम छत्र (रैहन) में दूर दराज के क्षेत्रों से भी दिव्यांग अपने इलाज हेतु पहुँच रहे हैं। अभी हाल ही में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रोग से ग्रसित दो लोग अपना इलाज करवाने हेतु रैहन के छत्र गांव के ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम पहुँचे। दोनों पालमपुर के गांव के रहने वाले हैं। जिनमे निखिल चौधरी 28 बर्ष जोकि जेबीटी अध्यापिका है और पालमपुर के गांव रामनगर में रहती हैं और विजय धीमान पालमपुरिया गांव मरूह (पालमपुर-धीरा) के रहने वाले हैं। दोनों ही मस्कुलर डिस्ट्राफी रोग से ग्रसित हैं।
निखिल चौधरी ने बताया कि उन्हें मस्कुलर डिस्ट्राफी की समस्या है और ऐंजल दिव्यांग आश्रम में पहली बार आई हूं। निखिल ने बताया मैंने ऐंजल दिव्यांग आश्रम की संस्थापिका अल्का शर्मा के बारे काफी सुना था और पहली बार यहाँ आकर खुद देखा कि यहाँ हर एक बच्चें की किस तरह देखभाल की जाती हैं। निखिल ने बताया कि उन्हें ऐंजल दिव्यांग आश्रम आये उन्हें सात दिन हो गए हैं। पहले मेरी बाजुओं में ओर टांगो में बहुत ज्यादा अकड़न थी। सुबह से लेकर शाम तक की फिज़ियोथरेपी ने अकड़न को कम कर दिया है और मेरा बजन भी कुछ कम हुआ है।
वहीँ विजय धीमान पालमपुरिया ने बताया कि मुझे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की समस्या है। ऐंजल दिव्यांग आश्रम में अपना इलाज करवाने आया हूं। उन्होंने कहा कि इलाज शुरू होने के बाद से मैं अपने आपको काफी ठीक महसूस कर रहा हूं। विजय ने बताया कि मैं ऐंजल दिव्यांग आश्रम चलने वाले दम्पत्ति से फेस बुक के जरिए जुड़ा था। 
इस मौके पर ऐंजल दिव्यांग आश्रम की स्टॉफ सदस्य ज्योति व ऋतु ने बताया कि उन्हें ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम में दो बर्ष हो गए है काम करते हुए। उन्हें यहाँ पर घर जैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम के संचालक दम्पत्ति नीरज शर्मा व अल्का शर्मा जिस प्रकार से दिव्यांग बच्चों की सहायता तन मन और धन से कर रहे हैं शायद ही कोई करता हो। ऐंजल दिव्यांग आश्रम में 73 दिव्यांग बच्चों का मुफ्त में ईलाज किया जाता है ,इसके इलावा कई गरीब परिवारों को राशन व गरीब लड़कियों की पढ़ाई का खर्चा भी किया जा रहा है।

Wednesday, November 25, 2020

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सिरमौर के लाल अंचित कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 नवंबर 2020 
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के 23 वर्षीय जवान अंचित कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है, जिन्होंने 24 नवम्बर, 2020 को अरूणाचल प्रदेश में एलएसी पर एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 
23 वर्षीय अंचित कुमार जिला सिरमौर के राजगढ़ उप-मण्डल के अन्तर्गत बोहल टालिया पंचायत के धार गांव के रहने वाले थे।
राज्यपाल ने कहा कि अंचित कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है और देश व प्रदेश उनके इस बलिदान के लिए सदैव ऋणि रहेगा। उन्होेंने शोकग्रस्त परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा कि अंचित कुमार ने इस मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अंचित कुमार एक सच्चे योद्धा थे और देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक सन्तप्त परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

यूथ अगेंस्ट ड्रग नूरपुर ने लोगों से की अपील

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 नवंबर 2020
यूथ अगेंस्ट ड्रग नूरपुर के सदस्यों ने सरकार के उस फैंसले का स्वागत किया है जिसमें सरकार ने बढ़ रही कोरोना महामारी के दौरान लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि यूथ अगेंस्ट ड्रग नूरपुर ने कोरोना महामारी में कर्फ्यू के दौरान 73 दिन एक समय का भोजन गरीब लोगों के साथ ही कर्मचारियों जोकि अलग अलग जगह पर दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे थे, सभी को उसी स्थान पर जाकर दोपहर का भोजन उपलव्ध करवाया व शाम को चायपान की व्यवस्था भी की इसके अतिरिक्त लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे।
यूथ अगेंस्ट ड्रग नूरपुर के अध्यक्ष रवि मेहरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने और साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करे ताकि बढ़ रही कोरोना महामारी से बचा जा सके।

भारी भरकम फीस के कारण शिक्षा आम गरीब छात्र की पहुंच से हो रही बाहर: अभाविप

राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 25 नवंबर 2020 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का 41वाँ अधिवेशन छोटी काशी मंडी के मां भीमा काली मंदिर के परिसर में संपन्न हुआ अधिवेशन में वर्ष 2020-21 की कार्यकारिणी का गठन किया गया।  
जानकारी देते हुए अभिलाष शर्मा ने  बताया कि डॉक्टर सुनील ठाकुर प्रांत अध्यक्ष तथा विशाल वर्मा प्रांत मंत्री के रूप में निर्वाचित किए गए। अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री तथा वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रमेश पप्पा व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रफुल्ल आकांत राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपस्थित रहे। 
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति चमन लाल चंदन ने की। जानकारी देते हुए जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि इस अधिवेशन के अंदर सरकार द्वारा जारी सभी मानकों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी निर्देशों का ध्यान रखा गया। अधिवेशन में कुल 98 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
अधिवेशन का वर्चुअल माध्यम से अभाविप हिमाचल के आधिकारिक पेज पर लाइव प्रसारण भी किया गया। साथ ही साथ अधिवेशन में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए। "हिमाचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य" व "हिमाचल प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य" यह दो प्रस्ताव इस अधिवेशन में सर्वसम्मति से पारित किए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वर्ष 2020-21 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर सुनील ठाकुर द्वारा की गई। 
जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य की बात करें तो हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषणा के 11 वर्ष बाद भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है जबकि इसके साथ घोषित IIT मंडी का निर्माण व इसके बाद घोषित IIM व AIIMS का अपने भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। लेकिन हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही हो सका साथ में ही कृषि विवि पालमपुर व बागवानी विवि नौंणी की भारी भरकम फीस से शिक्षा आम गरीब छात्र की पहुंच से बाहर हो रही है जिसे विद्यार्थी परिषद किसी भी सूरत में सहन नही करेगी। 
आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर कृषि व बागवानी विवि सहित छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एक निर्णायक लड़ाई लड़ेगी अभिलाष शर्मा का यह भी कहना है की जिला में पूर्व सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए जगह-जगह महाविद्यालय तो खोल दिए हैं परंतु इन महाविद्यालयों के पास अपना स्थाई परिसर नहीं है महाविद्यालय में परध्यापकों के रिक्त पद चल रहे हैं तथा जिला में शैक्षणिक व्यवस्था मैं चल रही त्रुटियों के इन मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर के अंदर एक जन आंदोलन खड़ा करेगी। 
वही कुछ दिन पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों की फीस को लेकर एक अधिसूचना जारी की गई जिसमें यह कहा गया कि स्कूल प्रबंधन अप्रैल माह से अभी तक की ट्यूशन फीस के अलावा सभी प्रकार के शुल्क फिर से ले सकते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है व प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि जब पिछले 8 महीनों से सभी स्कूल बंद है ऐसे में ट्यूशन फीस के अलावा किसी भी तरह की फीस ली जाना तर्कसंगत नहीं है। 
विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है निजी स्कूलों सहित किसी भी शिक्षण संस्थान के अंदर ट्यूशन फीस के अलावा कोई भी अतिरिक्त फीस इस सत्र में नहीं ली जाए। बात करें प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य की तो कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के अंदर बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस स्थिति के अंदर प्रदेश सरकार सकारात्मक कदम उठाए ताकि बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सके।

26 नवंबर को इन बैंकों में होगी हड़ताल, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 नवंबर 2020 
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। इस आम हड़ताल का आह्वान केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ किया गया है, जिसके तहत भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को बैंकों में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की है। 


एआईबीईए (AIBEA) ने मंगलवार को दिए गए अपने बयान में कहा है कि लोकसभा ने हाल में संपन्न सत्र में तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और कारोबार सुगमता के नाम पर 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के हित में हैं. इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है. नए कानूनों में इन श्रमिकों को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलेगा। 
एआईबीईए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर ज्यादातर बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्यों में विभिन्न सार्वजनिक और पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों तथा कुछ विदेशी बैंकों के चार लाख कर्मचारी हैं। जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, पुरानी पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा विदेशी बैंकों के करीब 30,000 कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। 
ग्रामीण बैंक संगठनों के साझा मंच ने देश भर के ग्रामीण बैंकों में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनों से इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए पत्र जारी किया है और इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए और जिले स्तर पर अन्य श्रम संगठनों के साथ आयोजित होने वाले विरोध प्रर्दशनों में भी पूरी भागीदारी की जाए।

Tuesday, November 24, 2020

जानिए: क्या है ‘हिम सुरक्षा’ अभियान, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया शुभारम्भ

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 नवंबर 2020  
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कोविड-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘हिम सुरक्षा’ अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत प्रदेश में घर-घर जाकर टीबी, कुष्ठ, मधुमेह, रक्तचाप आदि जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में सूचना एकत्रित की जाएगी। यह अभियान 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर, 2020 प्रदेशभर में तक चलाया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल कर लगभग 8000 टीमें होंगी, जो लोगों के स्वास्थ्य मापदण्डों के बारे में घर-घर जाकर सूचना एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों से बीमारियों और स्वास्थ्य मापदण्डों के बारे में उचित जानकारी प्रदान कर स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत न केवल लक्षण वाले कोविड-19 के मरीजों को खोजा जाएगा बल्कि अन्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2019 के तहत चलाए जा रहे टीबी मुक्त कार्यक्रम लागू करने वाला देश का उत्कृष्ट राज्य आंका गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले एक महीने में कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर में तीव्रता से वृद्धि हुई है परन्तु अभी भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन सिलैण्डर और आईसोलेशन बैड जैसे आवश्यक उपकरणों की कोई कमी नही हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के फैलने का प्रमुख कारण सामाजिक कारण और आम जनता द्वारा बर्ती गई ढील हो सकता है। उन्होंने प्रदेश के लोगों को इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क के उपयोग और परस्पर दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिमला, मण्डी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 24 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2020 तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्यू लगाने का निर्णय लिया है।यह निर्णय सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह आदि में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से रोकने के लिए लिया गया है। प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों की कार्यालयों में उपस्थिति को 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। 
उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर, 2020 तक 50 प्रतिशत कर्मचारी पहले तीन दिन व शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी अगले तीन दिन कार्यालय में उपस्थित रहेंगें। सरकार ने सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को 31 दिसम्बर, 2020 तक बन्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि खुले स्थानों पर सभी सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, खेलों आदि समारोहों में सामाजिक नियमों के साथ केवल 200 लोगों के शामिल होने का निर्णय लिया है। सामाजिक स्थानों में फेस मास्क न पहनने पर 1000 रुपये जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सभी निर्णय इस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लिए गए है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जागरूकता पोस्टर का भी विमोचन किया।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में रूचि लेने पर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस अभियान की मुख्य विशेषताओं से भी अवगत करवाया। वहीँ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डाॅ. रवि शर्मा, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक बी.बी. कटोच भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Monday, November 23, 2020

मध्य प्रदेश में हुई गौ कैबिनेट में नूरपुर से राजेश डोगरा आमंत्रित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 23 नवंबर 2020 

22 नवम्बर गौपाष्टमी के दिन पेहली बार मध्य प्रदेश में हुई गौ कैबिनेट में  नूरपुर से स्वदेशी कामधेनु गौशाला से राजेश डोगरा को आमंत्रित किया गया। इस गो कैबिनेट को वहां के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पूरे भारत से कुछ विशेष लोगों को बुलाकर देसी नस्ल की भारतीय गांव के सरंक्षण संवर्धन एवं नस्ल सुधार कार्यों को कैसे लागू किया जाए इस पर सुझाव लिए। 
राजेश डोगरा ने बताया कि इस गौ कैबिनेट के द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए जिसमें मुख्यता भारतीय नस्ल की देसी गायों का सरंक्षण ,गौ आधारित कृषि और विशेषकर आत्मनिर्भर गौशालाओं का निर्माण जिससे कि युवा पढ़े लिखे लोगों को रोजगार मिले वह गोपालन को व्यवसाय के रूप में चुने। गौ कैबिनेट में प्रदेश में नई गौशालाओं को खोलने ,बेसहारा गोवंश को आश्रय देने एवं इनसे संबंधित सख्त कानून बनाने पर विचार विमर्श किया गया। 
स्वदेशी कामधेनु गौशाला हिमाचल प्रदेश नूरपुर से आमंत्रित राजेश डोगरा ने भी इस गांव कैबिनेट में अपने बहुमूल्य विचारों को रखा एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी वह प्रार्थना करते हैं की इस तरह की गौ कैबिनेट बनाई जाए जिसमें ना केवल पशुपालन विभाग अपितु पंचायती राज, कृषि एवं किसानों को भी शामिल किया जाए ताकि जो लोग वास्तव में धरातल पर आत्मनिर्भर गौशाला चलाकर इस कार्य को कर रहे हैं उन लोगों को सरकार चुनें और और सरकार के सहयोग से उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें। ऐसी गौशाला जो गौ आधारित उत्पादों का निर्माण कर रही हैं उनको उत्पाद लाइसेंस की प्रक्रिया में मदद करें क्योंकि जब तक इस तरीके के रोल मॉडल जो आत्मनिर्भर हो, अगर तैयार नहीं होंगे तो युवा वर्ग गोपालन और गौ आधारित व्यवसाय की ओर अग्रसर नहीं होंगे। बेसहारा गोवंश की समस्या का समाधान भी तभी मिल पाएगा जब सरकार गाय गोबर और गोमूत्र पर कार्य कर रही आत्मनिर्भर गौशाला को चिन्हित करें।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : स्कूली छात्रों को अगली कक्षा में किया जायेगा प्रमोट

 राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 23 नवंबर 2020 


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्ष्ता में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सोमवार को अहम फैसले लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया किस्कूलों में 26 नंवबर से शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई सर्दियों में भी जारी रहेगी। स्कूली बच्चे प्रमोट कर अगली कक्षा में जाएंगे। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2021 में सभी स्कूलों में होगी। 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया जाएगा। 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कोविड महामारी के कारण सभी कार्यालयों में क्लास थ्री और फोर्थ क्लास कर्मचारी 50 प्रतिशत ही आएंगे। मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपये जुर्माना किया जाएगा। सभी बसें 15 दिसंबर तक 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर ही चलेंगी। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड और इसके वैक्सीन की प्रस्तुति दी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह मंगलवार 24 नवंबर से लगेगा। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। 15 दिसंबर तक जनमंच और राजनीतिक रैलियां स्थगित कर दी गई हैं।

Sunday, November 22, 2020

जानिए हिमाचल में अब कौन नहीं कर सकेगा एंट्री

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 नवंबर 2020  


प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार फिर से कठोर कदम उठाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, वे हिमाचल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जैसा कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और शिमला, मंडी, काँगड़ा और कुल्लू में कोरोना मामलों में अचानक बृद्धि के चलते एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं सरकार मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि को भी 500 से 1500 करने की तैयारी में है। 
प्रदेश में राजनीतिक सभाओं समेत तमाम तरह के सामाजिक, अकादमिक, खेल संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य तमाम तरह के इंडोर समारोहों में 100 से अधिक लोग इकट्ठा न होने, स्कूलों में छुट्टियां करने, शादी व अन्य समारोहों में कैटरिंग का काम करने वालों के भी कोरोना टेस्ट अनिर्वाय करने के बाद अब सरकार अन्य राज्यों के साथ लगते बार्डर पर सख्ती करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की 23 नवंबर (सोमवार) को प्रस्तावित बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी आगामी छह माह की योजनाओं को लेकर प्रस्तुति देंगे। कोरोना संकट के चलते स्कूल बंद रहने की स्थिति में कैसे विद्यार्थियों की पढ़ाई को जारी रखा जाएगा। इसकी जानकारी से भी कैबिनेट को जाएगी। 

पठानकोट -मंडी फोरलेन परियोजना: कंडवाल से भवनों की नाप-नपाई शुरू

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 नवंबर 2020 

पठानकोट -मंडी फोरलेन परियोजना के प्रथम चरण के प्रारंभ होने से पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फोरलेन प्राधिकरण द्वारा हिमाचल के हिस्से बाली परियोजना की शुरुआत कंडवाल से भवनों की नाप नपाई का कार्य गत दिन से शुरू कर दिया गया है।
कंडवाल में करीब एक दर्जन के करीब भवनों के पैमाइश गत दिन सम्पन्न हुई। संबंधित टीम पैमाइश के विवरण को स्थानीय प्रशासन के पास मुहैया भी कराएगी ताकि मुआवजे का कार्य भी जल्द किया जा सके ।
फोरलेन लोकबाडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया ,फोरलेनसंघर्ष समिति के महासचिव विजय सिंह ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य काफी समय पहले शुरू किया जाना चाहिए था तथा इस परियोजना का सामरिक महत्व देखते हुए प्राथमिकता से कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए था लेकिन अब इस कार्य को देर मगर दुरुस्त जैसी बात कह कर संतोष प्राप्त किया जा सकता है ।
संघर्ष समिति के महासचिवविजय हीर के अनुसार सरकार को इस पैमाइश से पहले मुआवजा सहित सभी प्रकार की भ्रांतियों का निराकरण करना चाहिए था ।फोरलेन प्रभावित लोगों को अभी तक यह पता नही चल पाया है कि उनको मुआवजे का फैक्टर क्या मिलेगा।समिति द्वारा इस संबंध में जल्द ही सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर इस आशय की मांग रखी जाएगी।
पैमाइश के उपरांत कंडवाल तथा समीपवर्ती उन स्थानों की मूल्यांकन रिपोर्ट बनाई जाएगी जिनका राजस्व रिकॉर्ड उन्हें मुहैया करवाया गया है कंडवाल में सड़क की चौड़ाई का 35 मीटर का प्रावधान है ।

Saturday, November 21, 2020

गग्गल में टला एक बड़ा हादसा

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 21 नवंबर 2020



 
(तस्वीरें :साभार सोशल मीडिया )ये तस्वीरें है गग्गल के समीप शुक्रवार को देर रात हुए बस हादसे की। जिला कांगड़ा के गग्गल  में एक चलती निजी बस के अचानक टायर खुल जाने के बस हाईवे पर पलट गयी। 
जानकारी के अनुसार यह बस चामुंडा से होली (चंबा) की तरफ जा रही थी। इस बीच, गग्गल के करीब बस के पिछले चारों टायर अचानक खुल गए। 
जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ उस वक्त बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। हादसे में हुए घायलों को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

Saturday, November 14, 2020

नूरपुर के एकलव्य द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "डील"आज होगी रिलीज़

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 14 नवंबर 2020  


शार्ट फिल्म निर्देशन में अपनी एक अलग पहचान बना चुके नूरपुर के एकलव्य सेन और उनकी पूरी टीम दिवाली के शुभ मौके पर एक शार्ट फिल्म "डील" दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। 
जानकारी देते हुए एकलव्य सेन ने बताया कि यह शार्ट फिल्म 14 नवंबर यानि कि आज शाम 6 बजे उनके अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने जा रही है।
फ़िल्म के निर्देशक एकलव्य सेन पहले भी 32 फ़िल्म्स का निर्माण कर चुके हैं। "डील" के प्रोड्यूसर पंकज धीमान हैं और इसमें अभिनय किया है चिरु, पूजा और भरत गुप्ता ने। भारत गुप्ता पहले भी काफी शार्ट फ़िल्मों में काम कर चुके है। उनकी एक फ़िल्म अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोतस्व में भी प्रदर्शित हो चुकी है जिसमें उनके किरदार की काफी तारीफ की गई थी। 
एकलव्य ने बताया कि कुछ समय पहले डील का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया। फ़िल्म के शीर्षक और ट्रेलर को देखकर ही इस फ़िल्म की कहानी को लेकर बहुत जिज्ञासा पैदा हो रही है कि आखिर कहानी है क्या?

Friday, November 13, 2020

पंचायत चुनाव : जानिए वार्डबंदी के संबंध में हिमाचल चुनाव आयोग के क्या हैं आदेश

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13  नवंबर 2020 


हिमाचल  के विभिन्न जिलों को 18 नवंबर 2020 तक शेष बचे एक दर्जन शहरी निकायों की वार्डबंदी करने के आदेश हिमाचल चुनाव आयोग ने दिए हैं। इन शहरी निकायों की वार्डबंदी के साथ ही घरों की वेरिफिकेशन और वार्डों के वोटरों को चिह्नित करने के लिए भी कहा गया है। तदोपरांत शहरी निकायों की वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। 
राज्य में पुनर्गठन के बाद गठित तीन नए नगर निगमों और नौ नगर पंचायतों और नगर परिषदों की मतदाता सूचियां तैयार करवाई जा रही हैं।
प्रदेश में पंचायतों की फाइनल मतदाता सूचियों की छपाई का काम शुरू हो गया है। इनकी त्रुटियों को जांचने का जिम्मा संबंधित पंचायतों के जिला अधिकारियों को सौंपा गया है।
चुनाव आयोग ने पहले चरण में जिन पंचायतों की वोटर लिस्टों को फाइनल कर दिया है, उनकी छपाई का काम आरंभ किया है। इनकी बीस-बीस प्रतियां छापने के आदेश दिए गए हैं। शेष 875 पंचायतों की वोटर लिस्टों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनमें 475 वह पंचायतें हैं, जिन पर पुनर्गठन का असर पड़ा है और शेष नई पंचायतें हैं।
 

Thursday, November 12, 2020

खुशखबरी: आयकर दाताओं को आटा-चावल पर मिलने वाली सब्सिडी पुनः बहाल

राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 12 नवंबर 2020  
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में आयकर दाताओं को खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जायेगी, परन्तु अब सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आयकर दाताओं को पूर्व की भान्ति आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को राज्य अनुदानित योजना के तहत दाल, तेल, नमक व चीनी बिना अनुदान के पूर्ण लागत मूल्य पर मिलते रहेंगे। सरकार द्वारा पूर्व में आयकरदाताओं के जो राशन कार्ड ब्लाॅक कर दिये गये थे, उन्हें भी पुनः सुचारू कर दिया गया है। अब आयकर दाता डिपूओं से मिलने वाले सस्ता आटा व चावल ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जैसे ही दाल, तेल, नमक व चीनी के मूल्य निर्धारित हो जायेंगे, आयकरदाता परिवारों के लिए ये वस्तुएं भी डिपूओं में उपलब्ध होंगी।

PUBG मोबाइल की भारत में वापसी हुई कंफर्म

करीब एक महीने बाद पबजी मोबाइल ने भारत में वापसी की पुष्टि कर दी है। पबजी कॉरपोरेशन ने भारत में पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) की वापसी का एलान कर दिया है। साथ ही कहा है कि भारतीय यूजर्स के लिए स्पेशल गेम भी लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि नए गेम के लिए पबजी किसी भी चाइनीज कंपनियों से साझेदारी नहीं करने का फैसला लिया है।
PUBG Corporation के एक बयान के मुताबिक पबजी मोबाइल को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी भारत सरकारी की डाटा पॉलिसी को पूरी तरह से फॉलो करेगी।
पबजी ने भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का भी एलान किया है। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि उसकी पैरेंट कंपनी Krafton Inc भारत में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह निवेश भारत में गेम्स, ई स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्रीज के लिए है।
पबजी कॉरपोरेशन ने हाल ही में भारतीय ऑफिस के लिए लिंकडिन पर कॉरपोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर के पद के लिए पोस्ट किया है। इस जॉब के लिए पांच साल के अनुभव मांगा गया था। 
बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में 200 गेमिंग एप्स के साथ पबजी मोबाइल को भी डाटा सिक्योरिटी को लेकर भारत में बैन कर दिया गया था, वहीं अब कंपनी ने वापसी का फैसला लिया है, हालांकि पबजी मोबाइल की भारत में लॉन्चिंग की सटीक तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

दीवाली पर HRTC ने जनता को दिया तोहफा

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 12 नवंबर 2020 

दीपावली पर एचआरटीसी ने प्रदेश में बाहरी राज्यों से 14 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। यह अतिरिक्त बस सेवा बुधवार से शुरू कर दी गई है जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी, शिमला, धर्मशाला समेत अन्य डिपो से दिल्ली के लिए बसें जाएंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों में हिमाचल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में लोग घर आकर परिवार के साथ दीपावली मना सकें, इसलिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 

परिवहन निगम का कहना है कि त्योहार के चलते जहां 40 और इससे अधिक सवारियां होंगी, वहां निगम स्पेशल बसें भेजेगा। ये दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, धर्मशाला, हमीरपुर, बैजनाथ और बद्दी से अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। बता दें कि हर साल एचआरटीसी बाहरी राज्य से सूबे में बसें चलाता है। हर साल सौ से ज्यादा बसें चलती थी। लेकिन इस बार कोरोना के चलते कम बसें ही बाहरी राज्यों के लिए चलाई जा रही हैं।