पठानकोट -मंडी फोरलेन परियोजना के प्रथम चरण के प्रारंभ होने से पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फोरलेन प्राधिकरण द्वारा हिमाचल के हिस्से बाली परियोजना की शुरुआत कंडवाल से भवनों की नाप नपाई का कार्य गत दिन से शुरू कर दिया गया है।
कंडवाल में करीब एक दर्जन के करीब भवनों के पैमाइश गत दिन सम्पन्न हुई। संबंधित टीम पैमाइश के विवरण को स्थानीय प्रशासन के पास मुहैया भी कराएगी ताकि मुआवजे का कार्य भी जल्द किया जा सके ।
फोरलेन लोकबाडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया ,फोरलेनसंघर्ष समिति के महासचिव विजय सिंह ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य काफी समय पहले शुरू किया जाना चाहिए था तथा इस परियोजना का सामरिक महत्व देखते हुए प्राथमिकता से कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए था लेकिन अब इस कार्य को देर मगर दुरुस्त जैसी बात कह कर संतोष प्राप्त किया जा सकता है ।
संघर्ष समिति के महासचिवविजय हीर के अनुसार सरकार को इस पैमाइश से पहले मुआवजा सहित सभी प्रकार की भ्रांतियों का निराकरण करना चाहिए था ।फोरलेन प्रभावित लोगों को अभी तक यह पता नही चल पाया है कि उनको मुआवजे का फैक्टर क्या मिलेगा।समिति द्वारा इस संबंध में जल्द ही सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर इस आशय की मांग रखी जाएगी।
पैमाइश के उपरांत कंडवाल तथा समीपवर्ती उन स्थानों की मूल्यांकन रिपोर्ट बनाई जाएगी जिनका राजस्व रिकॉर्ड उन्हें मुहैया करवाया गया है कंडवाल में सड़क की चौड़ाई का 35 मीटर का प्रावधान है ।
No comments:
Post a Comment