प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार फिर से कठोर कदम उठाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, वे हिमाचल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जैसा कि प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और शिमला, मंडी, काँगड़ा और कुल्लू में कोरोना मामलों में अचानक बृद्धि के चलते एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं सरकार मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि को भी 500 से 1500 करने की तैयारी में है।
प्रदेश में राजनीतिक सभाओं समेत तमाम तरह के सामाजिक, अकादमिक, खेल संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य तमाम तरह के इंडोर समारोहों में 100 से अधिक लोग इकट्ठा न होने, स्कूलों में छुट्टियां करने, शादी व अन्य समारोहों में कैटरिंग का काम करने वालों के भी कोरोना टेस्ट अनिर्वाय करने के बाद अब सरकार अन्य राज्यों के साथ लगते बार्डर पर सख्ती करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की 23 नवंबर (सोमवार) को प्रस्तावित बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी आगामी छह माह की योजनाओं को लेकर प्रस्तुति देंगे। कोरोना संकट के चलते स्कूल बंद रहने की स्थिति में कैसे विद्यार्थियों की पढ़ाई को जारी रखा जाएगा। इसकी जानकारी से भी कैबिनेट को जाएगी।
No comments:
Post a Comment