Monday, November 30, 2020

रैहन में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, सोमवार को आए 19 नए मामले

शाश्वत वशिष्ट(हिमाचलविज़िट) 30 नवंबर 2020


सोमवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा रैहन में फिर कोरोना वायरस का बम फूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सिविल अस्पताल रैहन में कोबिड 19 जांच के लिये 67 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट किये गए जिनमे 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
जानकारी के अनुसार 47 लोगों के आरटी पीसीआर टैस्ट किये गए जिनकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह तक आएगी।
बता दें कि बीते शनिवार को सिविल अस्पताल रैहन में 123 लोगों के कोविड-19 जांच के लिये रैपिड एंटीजन टैस्ट हुए थे, जिनमें 24 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।  

No comments:

Post a Comment