Friday, November 13, 2020

पंचायत चुनाव : जानिए वार्डबंदी के संबंध में हिमाचल चुनाव आयोग के क्या हैं आदेश

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13  नवंबर 2020 


हिमाचल  के विभिन्न जिलों को 18 नवंबर 2020 तक शेष बचे एक दर्जन शहरी निकायों की वार्डबंदी करने के आदेश हिमाचल चुनाव आयोग ने दिए हैं। इन शहरी निकायों की वार्डबंदी के साथ ही घरों की वेरिफिकेशन और वार्डों के वोटरों को चिह्नित करने के लिए भी कहा गया है। तदोपरांत शहरी निकायों की वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। 
राज्य में पुनर्गठन के बाद गठित तीन नए नगर निगमों और नौ नगर पंचायतों और नगर परिषदों की मतदाता सूचियां तैयार करवाई जा रही हैं।
प्रदेश में पंचायतों की फाइनल मतदाता सूचियों की छपाई का काम शुरू हो गया है। इनकी त्रुटियों को जांचने का जिम्मा संबंधित पंचायतों के जिला अधिकारियों को सौंपा गया है।
चुनाव आयोग ने पहले चरण में जिन पंचायतों की वोटर लिस्टों को फाइनल कर दिया है, उनकी छपाई का काम आरंभ किया है। इनकी बीस-बीस प्रतियां छापने के आदेश दिए गए हैं। शेष 875 पंचायतों की वोटर लिस्टों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनमें 475 वह पंचायतें हैं, जिन पर पुनर्गठन का असर पड़ा है और शेष नई पंचायतें हैं।
 

No comments:

Post a Comment