Saturday, November 14, 2020

नूरपुर के एकलव्य द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "डील"आज होगी रिलीज़

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 14 नवंबर 2020  


शार्ट फिल्म निर्देशन में अपनी एक अलग पहचान बना चुके नूरपुर के एकलव्य सेन और उनकी पूरी टीम दिवाली के शुभ मौके पर एक शार्ट फिल्म "डील" दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। 
जानकारी देते हुए एकलव्य सेन ने बताया कि यह शार्ट फिल्म 14 नवंबर यानि कि आज शाम 6 बजे उनके अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने जा रही है।
फ़िल्म के निर्देशक एकलव्य सेन पहले भी 32 फ़िल्म्स का निर्माण कर चुके हैं। "डील" के प्रोड्यूसर पंकज धीमान हैं और इसमें अभिनय किया है चिरु, पूजा और भरत गुप्ता ने। भारत गुप्ता पहले भी काफी शार्ट फ़िल्मों में काम कर चुके है। उनकी एक फ़िल्म अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोतस्व में भी प्रदर्शित हो चुकी है जिसमें उनके किरदार की काफी तारीफ की गई थी। 
एकलव्य ने बताया कि कुछ समय पहले डील का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया। फ़िल्म के शीर्षक और ट्रेलर को देखकर ही इस फ़िल्म की कहानी को लेकर बहुत जिज्ञासा पैदा हो रही है कि आखिर कहानी है क्या?

No comments:

Post a Comment